ATF PRICES HIKE: हवाई यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर है क्योंकि अब एयर टिकट महंगे हो सकते है. मंगलवार सुबह ATF कीमतों पर नया अपडेट जारी हुआ है.
ATF Prices Hike: हवाई सफर करने वालों के लिए ये जरूरी खबर है क्योंकि अब हवाई यात्रा करना और भी महंगा हो सकता है. आने वाले समय में एयर टिकट महंगे होने की गुंजाइश है. नवंबर की पहली तारीख के दिन ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने के बाद अब एविएशन टरबाइन फ्यूल यानी ATF पर भी अपडेट जारी हुआ है. ATF कीमतों में तेल कंपनियों ने बड़ा इजाफा किया है. इसका असर आने वाले समय में टिकट की कीमतों पर देखने के लिए मिल सकता है.
ये भी पढ़ें– टैक्स चोरी करने वालों को पकड़वाने वाले को मिलेगा 20% इनाम, नाम भी रहेगा गुप्त, कई तरीकों से दे सकते हैं जानकारी
मंगलवार सुबह आया अपडेट
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने मंगलवार सुबह नई कीमतें जारी की हैं, इनमें ₹4842.37 की बढ़ोत्तरी की गई है. दिल्ली में इन कीमतों को बढ़ा कर ₹120,362.64 प्रति किलो लीटर कर दिया गया है. वहीं कोलकाता में ₹127, 023.83 प्रति किलो लीटर, मुंबई में ₹119,266.36 प्रति किलो लीटर और चेन्नई में ₹124,998.48 प्रति किलो लीटर हो गई हैं.
ये भी पढ़ें– PM Kisan: 12 करोड़ लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर, बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करने के तरीके में हुआ बदलाव
कमर्शियल सिलेंडर के दामों में राहत
लेकिन कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में मंगलवार सुबह राहत दी गई है, इसकी कीमतों में 115 रुपए की बड़ी कटौती की गई है. ATF का एयरलाइन्स की कुल कीमत में करीब 40% की हिस्सेदारी है तो कह सकते हैं कि इसमें तेजी आने से एयरलाइन्स की कुल लागत बढ़ सकती है.