All for Joomla All for Webmasters
तमिलनाडु

IMD Alert: इस राज्य में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी, बंद किए गए स्कूल-कॉलेज, जानिए कैसा रहेगा मौसम

rain

मौसम में लगातार बदलाव दिख रहा है. जहां उत्तरी राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है वहीं दक्षिणी राज्यों में बारिश जारी है. आज तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, राज्य में स्कूल-कॉलेज बंद किए गए हैं. जानिए कैसा रहेगा मौसम?

IMD Alert: तमिलनाडु में आज के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है,जिसके मद्देनजर नागापट्टिनम और तिरुवरुर जिलों में स्कूल और कॉलेज आज यानी 1 नवंबर को बंद रहेंगे. इसके साथ ही मयिलादुथुराई जिले में भी आज स्कूल बंद रहेंगे. बता दें कि अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना है और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश और हिमपात की आशंका व्यक्त की गई है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश की पूरी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में नवंबर से बारिश होनी शुरू हो जाएगी. वहीं दक्षिणी राज्यों में भी कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है. तमिलनाडु में आज भारी बारिश हो सकती है

घटेगा तापमान, इन राज्यो में बढ़ जाएगी ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर और पश्चिम से लेकर मध्य भारत तक शुष्क हवाएं चल रही हैं. ये हवाएं पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद बर्फीले इलाकों से गुजरेगी और उत्तर भारत के अधिकांश हिस्से में ठंड बढ़ जाएगी. एमआईडी के मुताबिक, 6-7 नवंबर से देश में दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर से लेकर मध्य भारत तक  ठंड के साथ ही ठिठुरन बढ़ जाएगी.

IMD ने पूर्वानुमान में बताया है कि, पहला पश्चिमी विक्षोभ सोमवार को कश्मीर में दस्तक देगा. जिसके बाद नवंबर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ बारिश के आसार हैं. वहीं दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 3 नवंबर को आएगा. इसके कारण 5 से 6 नवंबर तक कश्मीर से हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हो सकती है.

8-9 नबंवर से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

दक्षिणी राज्यों में बारिश की संभावना

दक्षिणी राज्यों, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, कराईकल समेत देश के कई हिस्सों उत्तर-पूर्वी मानसून की वजह से बारिश हो रही है. एमआईडी ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, अंडमान, निकोबार, यनम, केरल और माहे समेत कई जगहों पर आज भी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसके साथ आज असम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में भी बारिश के आसार हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top