All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

एलन मस्‍क का नया फरमान! अब हफ्ते के सातों दिन और 12 घंटे काम करेंगे ट्विटर के कर्मचारी, वरना जाएगी नौकरी

Twitter

एलन मस्‍क ने ट्विटर को खरीदने के साथ ही ताबड़तोड़ फैसले लागू करने शुरू कर दिए हैं. उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर कुछ बदलाव करने के लिए अपने इंजीनियरों को सप्‍ताह में सातों दिन काम करने का आदेश दिया है. इस टार्गेट को पूरा करने के लिए कुछ इंजीनियर दिन में 12 घंटे काम कर रहे हैं.

नई दिल्‍ली. एलन मस्‍क के ट्विटर की बागडोर संभालने के साथ ही उसके शीर्ष प्रबंधन और कर्मचारियों की शामत आ गई है. पहले कंपनी के सीईओ सहित शीर्ष अधिकारियों ने अपनी नौकरी गंवाई और अब छोटे-बड़े सभी कर्मचारियों को नया तुगलकी फरमान आ गया है. मस्‍क ने कहा है कि इस सोशल मीडिया कंपनी के कर्मचारियों को सप्‍ताह के सातों दिन और रोज 12 घंटे काम करने के लिए तैयार रहना होगा, वरना उनकी नौकरी चली जाएगी.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: आज महंगा हो गया सोना, चांदी की चमक फीकी; बाजार में ये हैं गोल्ड-सिल्वर के ताजा भाव

सीएनबीसी टीवी18 के अनुसार, टेस्‍ला के सीईओ ने हाल में ही 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा है और अब वे इसकी भरपाई करने के लिए ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं. इसके तहत ट्विटर के कुछ इंजीनियरों को सप्‍ताह के सातों दिन और 12 घंटे काम करने के लिए कहा गया है. कंपनी के प्रबंधकों ने कर्मचारियों से कहा है कि एलन मस्‍क के नए फैसलों को पूरा करने के लिए उन्‍हें ज्‍यादा समय तक काम करना होगा. रिपोर्ट के अनुसार, मस्‍क के आक्रामक फैसलों को पूरा करने के लिए कर्मचारी दिन में 12 घंटे तक काम कर रहे हैं.

…वरना चली जाएगी नौकरी
सूत्रों का कहना है कि मस्‍क सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर कई बदलाव करने की तैयारी में हैं. उन्‍होंने यूजर्स को कुछ सुविधाएं देने के एवज में 8 डॉलर वसूलने की बात भी कही है. इन बदलावों को नवंबर के पहले सप्ताह में पूरा करना है और डेडलाइन पूरी करने के लिए कई इंजीनियर्स को 12 घंटे काम पर लगाया गया है. बड़ी बात ये है कि इसके एवज में कर्मचारियों को अतिरिक्‍त वेतन या नौकरी की सुरक्षा को लेकर भी कोई गारंटी नहीं दी गई है. इतना ही नहीं उनसे कहा गया है कि अगर नवंबर के पहले सप्‍ताह में टार्गेट को पूरा नहीं किया तो उनकी नौकरी भी जा सकती है.

ये भी पढ़ें– IndiGo ने शुरू की देश के दो खास शहरों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट, पैसेजंर्स को मिलेंगे कई ऑप्शन

50 फीसदी छंटनी की चेतावनी
इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि एलन मस्‍क अपने कर्मचारियों से ज्‍यादा काम कराने और आदेश का पालन करने के लिए उन्‍हें मजबूर कर रहे और छंटनी की धमकी भी दे रहे हैं. पिछले दिनों खबर आई थी मस्‍क ने ट्टिवर में 50 फीसदी छंटनी करने की बात कही है. हालांकि, बाद में एलन ने इन खबरों का खंडन किया और कहा कि हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है.

सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट्स की मानें तो एलन मस्‍क ट्विटर पर ब्‍लू टिक वाले खातों की वेरिफिकेशन प्रक्रिया में बदलाव करने की तैयारी बना रहे हैं. इसके तहत उन्‍होंने अपने इंजीनियरों को कुछ बदलाव करने का सुझाव दिया है. माना जा रहा है कि ब्‍लू टिक के लिए 8 डॉलर वसूले जाने की योजना पर अमल करने के लिए ट्विटर जल्‍द पेड वेरिफिकेशन फीचर लांच करेगा और इसकी डेडलाइन 7 नवंबर रखी है. यही कारण है कि मस्‍क इस फीचर को जल्‍द लांच करने के लिए ही अपने कर्मचारियों पर ज्‍यादा काम करने का दबाव बना रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top