All for Joomla All for Webmasters
खेल

IND vs BAN मैच से पहले एडिलेड में मौसम ने ली अंगड़ाई, जानिए बारिश से खलल पैदा होगा या नहीं?

India vs Bangladesh Adelaide weather forecast: भारत और बांग्लादेश के बीच आज एडिलेड में सुपर-12 राउंड का अहम मुकाबला खेला जाना है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. हालांकि, बीते 2 दिन से एडिलेड में बारिश हो रही है. मैच के दिन यानी बुधवार को भी बारिश की आशंका जताई जा रही थी. हालांकि, सुबह से ही एडिलेड में मौसम ने अंगड़ाई ले ली है. जानिए बारिश के कारण मैच प्रभावित होगा या नहीं?

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला एडिलेड ओवल में बांग्लादेश से है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह मैच काफी अहम है. हाालंकि,बीते कुछ दिनों से एडिलेड में लगातार बारिश हो रही थी लेकिन अब मौसम ने वहां अंगड़ाई ले ली है और शहर में सुबह से ही बारिश नहीं हुई है और मौसम पहले से काफी बेहतर हो गया है. हालांकि, बारिश के कारण ठंड जरूर बढ़ गई है लेकिन, आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है और बारिश की आशंका भी नहीं है. भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट फैंस के लिए यह अच्छी खबर है. इस मैच को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेगी जबकि हारने से अंतिम-4 में पहुंचने की उम्मीद करीब-करीब खत्म हो जाएगी.

यही वजह है कि दोनों टीमें यही दुआ कर रही होंगी कि बारिश न हो और पूरे 40 ओवर का मैच खेला जा सके. हालांकि, जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया में मौसम पल-पल बदलता है, उसे देखते हुए यह पक्के तौर पर कहना कि एडिलेड में बारिश से मैच में खलल पैदा हो या नहीं? मुश्किल है.

एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, बुधवार को एडिलेड में दिन में तापमान 16 डिग्री के आसपास रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे और मौसम काफी ठंडा रहेगा. सुबह और दोपहर वक्त हल्की बारिश की आशंका जताई जा रही है. बारिश की आशंका 60 फीसदी है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि दिन भर में 1 मिमी से कम ही बारिश होगी. भारत और बांग्लादेश का मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.

ऐसे में बारिश से मैच बहुत ज्यादा प्रभावित होता नहीं दिख रहा है. हां, दिन भर बादल जरूर छाए रहेंगे और हवा की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है. ऐसे में तेज गेंदबाजों को जरूर इसका फायदा मिल सकता है.

बारिश के कारण प्रैक्टिस सेशन रद्द हुआ
बीते दो दिनों से एडिलेड में काफी बारिश हुई है. मंगलवार को भी दिन भर बारिश का सिलसिला जारी रहा. इसी वजह से दोनों टीमों को अपना आउटडोर प्रैक्टिस सेशन रद्द करके इंडोर अभ्यास करना पड़ा था. हालांकि, आज बारिश से मैच प्रभावित हो, ऐसा होने की आशंका कम ही नजर आ रही है.

मैच धुलने पर सेमीफाइनल की राह होगी मुश्किल
अगर भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ेगा. दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में भारत 4 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है. अगर बांग्लादेश के खिलाफ भारत को 1 अंक मिलता है, तो टीम इंडिया के 5 ही अंक होंगे जो सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल कर देंगे. उस सूरत में भारत को सुपर-12 राउंड के अपने आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. क्योंकि भारत का नेट रन रेट भी अच्छा नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top