Bikaji Foods IPO- बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल की पहुंच 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं. वहीं, नॉर्थ अमेरिका, यूरोप, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और एशिया पैसिफिक में 21 देशों में इसके प्रोडक्ट का निर्यात होता है.
ये भी पढ़ें– इस तरह का पैन कार्ड खड़ी कर सकता है बड़ी मुसीबत, लग सकता है 10000 रुपये का जुर्माना, जानें नियम!
नई दिल्ली. भारत में तीसरी सबसे बड़ी स्नैक्स कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 3 नवंबर को लॉन्च हो गया है. 881.22 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 285-300 रुपये है. बीकाजी फूड्स आईपीओ को ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसके शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. बीकाजी फूड्स के आईपीओ में सिर्फ ऑफर फॉर सेल (OFS) है. ऑफर फॉर सेल में प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2.93 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे.
आईपीओ के लिए 7 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है. शेयर 11 नवंबर को आवंटित किए जाएंगे और रिफंड की शुरुआत 14 नवंबर से होगी. शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग 16 नवंबर को होने की संभावना है. बीकाजी फूड्स के आईपीओ का लॉट साइज 50 शेयर है और एक रिटेल निवेशक 13 लॉट तक आवेदन कर सकता है. आईपीओ के एक लॉट के लिए आवेदन करने के लिए 15,000 रुपये खर्च करने होंगे.
ब्रोकरेज ने दी सब्सक्राइब रेटिंग
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज जियोजित ने बीकाजी फूड्स आईपीओ को सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने आईपीओ नोट में लिखा है “कंपनी लगातार वृद्धि कर रही है और यह अपने सेक्टर की लीडिंग कंपनी है. कंपनी का भविष्य में और विस्तार करने का इरादा है और नए प्रोडक्ट भी लगातार लॉन्च कर रही है. पैकेज्ड फूड बिजनेस में भविष्य में काफी संभावनाएं नजर आ रही है. इसी को देखते हुए हम इसे सब्सक्राइब रेटिंग दे रहे हैं.”
अनलिस्टिड अरैना के को फाउंडर अभय दोषी का कहना है कि “बीकाजी फूड्स, स्नैक्स मार्केट में एक स्थापित नाम है. बीकाजी का पूरे भारत में मजबूत वितरण नेटवर्क है. टॉप लाइन में अच्छी ग्रोथ आ रही है. हालांकि, बॉटम लाइन पर दबाव नजर आ रहा है. यह इश्यू काफी महंगा लग रहा है.
ये भी पढ़ें– Income Tax Return: फिर बढ़ी ITR फाइल करने की लास्ट डेट, अब इस तारीख तक भर सकेंगे इनकम टैक्स रिटर्न
बीकाजी फूड्स GMP
बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, बीकाजी फूड्स के शेयर आज ग्रे मार्केट में 52 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. कल, इसका जीएमपी 72 रुपये था. इस ग्रे मार्केट के हिसाब से देखें तो बीकाजी फूड्स के शेयर 352 रुपये के स्तर पर सूचीबद्ध हो सकते हैं. हालांकि, यह जरूरी नहीं होता है कि अगर किसी आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हों तो उसकी शेयर बाजारों में लिस्टिंग भी प्रीमियम पर ही हो.