All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: रेलवे ने शुरू कर दी यह धांसू सर्व‍िस, नाइट में सफर करने वालों की हो गई बल्‍ले-बल्‍ले

IRCTC: रेलवे की तरफ से शुरू हुई नई सुव‍िधा में आपको स्टेशन आने से 20 मिनट पहले जगा द‍िया जाएगा. रेलवे की तरफ से शुरू की गई इस सर्व‍िस का नाम ‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’ है.

Indian Railways Destination Alert Wakeup Alarm: यद‍ि आप ट्रेन से कही जा रहे हैं और आपको गंतव्‍य स्‍टेशन पर रात में उतरना है तो आप पहले से ही च‍िंत‍ित रहते हैं क‍ि कहीं सफर के दौरान सोते न रह जाएं, या देर से आंख खुली तो कोई सामान न छूट जाए. लेक‍िन अब रेलवे ने इस तरह की क‍िसी भी समस्‍या से छुटकारा द‍िलाने के ल‍िए नई सुव‍िधा शुरू की है. रेलवे की तरफ से नाइट में सफर करने वालों के लि‍ए शुरू की गई सुव‍िधा सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे.

ये भी पढ़ेंLPG Booking: खुशखबरी! गैस सिलेंडर बुक करने पर मिल रहा ₹70 का निश्चित कैशबैक, जानें कैसे करनी है बुकिंग?

रेलवे यात्री सुव‍िधाओं में लगातार सुधार कर रहा
दरअसल, रेलवे की तरफ से यात्री सुव‍िधाओं में लगातार सुधार क‍िया जा रहा है. इसके तहत देश के तमाम स्‍टेशन पर वाई-फाई, एस्‍केलेटर समेत तमाम फैस‍िल‍िटी शुरू की गई हैं. इसी कड़ी में अब रात में यात्रा करने वालों के ल‍िए भारतीय रेलवे ने जबरदस्‍त सर्व‍िस शुरू की है. इस सुव‍िधा के शुरू होने से अब आप ट्रेन में चैन की नींद सो सकेंगे. जी हां, आपको ज‍िस भी स्‍टेशन पर उतरना है, उसके छूटने की भी च‍िंता नहीं रहेगी.

स्टेशन आने से 20 मिनट पहले जगा द‍िया जाएगा
रेलवे की तरफ से शुरू हुई नई सुव‍िधा में आपको स्टेशन आने से 20 मिनट पहले जगा द‍िया जाएगा. रेलवे की तरफ से शुरू की गई इस सर्व‍िस का नाम ‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’ (destination alert wake up alarm) है. दरअसल, रेलवे बोर्ड को कई बार लोगों के ट्रेन में सोते रह जाने की जानकारी म‍िली है. इस कारण उनका स्टेशन भी छूट गया और उन्‍हें कही और उतरना पड़ा.

ये भी पढ़ेंSBI Mutual Funds : एसबीआई म्यूचुअल फंड्स का आईपीओ फिलहाल स्थगित, अस्थिर बाजार की वजह से टला फैसला

‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’ की सुव‍िधा
इस समस्‍या से छुटकारे के ल‍िए रेलवे ने ‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’ की सुव‍िधा शुरू की है. रेलवे ने इस सर्व‍िस को 139 नंबर की पूछताछ सेवा पर शुरू किया है. इसके तहत मुसाफ‍िर 139 नंबर के इन्क्वायरी सिस्टम पर अलर्ट की सुविधा मांग सकता है. यह सुव‍िधा केवल रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक म‍िलेगी. इसका फायदा यह होगा क‍ि आपको स्‍टेशन आने से 20 म‍िनट पहले उठा द‍िया जाएगा. इसके ल‍िए महज 3 रुपये चुकाने होंगे. इस सर्विस को लेने वाले के फोन पर स्टेशन आने से 20 मिनट पहले अलर्ट आ जाएगा. इस बीच आप खुद को उतरने के ल‍िए रेडी कर सकेंगे. 

ऐसे उठाए इस सर्व‍िस का फायदा
‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’ शुरू करने के लिए आपको IRCTC की हेल्पलाइन 139 पर कॉल करना होगा. भाषा का चयन करने के बाद आपको डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 नंबर और फिर 2 नंबर प्रेस करना होगा. अब पूछे जाने पर अपना 10 अंकों का पीएनआर दर्ज करें. इसे कंफर्म करने के लिए 1 डायल करें. ऐसा करने से आपको स्‍टेशन आने से 20 म‍िनट पहले वेकअप अलर्ट म‍िलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top