भारतीय शेयर बाजार ने बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट का सामना किया और निफ्टी 18 हजार से नीचे खुला. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरें बढ़ाने से आज आईटी सेक्टर के शेयर दबाव में हैं, जबकि निवेशक रिजर्व बैंक की बैठक से पहले सतर्कता बरत रहे हैं. हालांकि, बड़ी गिरावट से शुरुआत के बाद बाजार में थोड़ा सुधार दिख रहा है.
ये भी पढ़ें– Bikaji Foods IPO : आज से लगा सकते हैं बोली, क्या इसमें पैसा लगाना है फायदे का सौदा? जानिए ब्रोकरेज की राय
मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) पर बृहस्पतिवार सुबह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने का बड़ा असर दिखा और निवेशक ट्रेडिंग शुरू होते ही बिकवाली पर उतर आए. सेंसेक्स में आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट दिख रही है, जबकि निफ्टी 18 हजार से नीचे जाकर खुला. अमेरिकी बाजार में गिरावट की वजह से आज आईटी सेक्टर के शेयरों पर दबाव दिख रहा है.
सेंसेक्स सुबह 394 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 60,512 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 115 अंकों के नुकसान के साथ 17,968 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू की. निवेशक आज रिजर्व बैंक की बैठक से पहले काफी सतर्कता बरत रहे हैं, यही कारण है कि आज बाजार में शुरुआत से ही बिकवाली दिख रही. हालांकि, बड़ी गिरावट पर खुलने के बाद निवेशकों ने थोड़ा संभलकर बिकवाली की जिससे सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स कुछ सुधार के साथ 233 अंक गिरकर 60,672 पर आ गया. निफ्टी भी सुधार के साथ 68 अंकों के नुकसान पर 18,015 के स्तर पर कारोबार करने लगा.
आज इन शेयरों में बिकवाली
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही Hindalco Industries, Wipro, Tech Mahindra, Infosys और Coal India जैसी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली की. लगातार मुनाफावसूली से इन कंपनियों के शेयर गिरकर टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए. हालांकि, Bajaj Auto, Titan Company, ITC, Eicher Motors और Britannia Industries जैसी कंपनियों में आज जमकर खरीदारी हुई, जिससे इनके स्टॉक टॉप गेनर की सूची में शामिल हो गए.
सिर्फ दो सेक्टर में दिख रही तेजी
आज के कारोबार को अगर सेक्टरवार देखें तो सिर्फ दो सेक्टर में ही तेजी दिख रही है, बाकी सभी सेक्टर आज लाल निशान पर कारोबार कर रहे. सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी रियल्टी और आईटी सेक्टर में है, जहां 1 फीसदी का नुकसान दिख रहा है. आज निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 पर भी 0.1 फीसदी की गिरावट दिख रही है. M&M Financial Services के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 8 फीसदी चढ़ गए. इसके अलावा JK Paper के शेयरों में भी आज 1 फीसदी की बढ़ोतरी दिख रही है.
ये भी पढ़ें– इस तरह का पैन कार्ड खड़ी कर सकता है बड़ी मुसीबत, लग सकता है 10000 रुपये का जुर्माना, जानें नियम!
एशियाई बाजार भी टूटे
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार आज सुबह नुकसान पर कारोबार करते दिखे. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर आज सुबह 0.86 फीसदी का नुकसान दिख रहा है, जबकि जापान के निक्केई पर कारोबार शुरू नहीं हुआ. इसके अलावा ताइवान के शेयर बाजार में 1.30 फीसदी की गिरावट है, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बाजार 0.97 फीसदी नुकसान के साथ कारोबार कर रहा है.