All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Train Cancelled Today: आज फिर 96 ट्रेनें रद्द, देरी से चल रही हैं ये 18 गाड़ियां, चेक करें अपनी गाड़ी का स्टेटस

Indian Railway: आज रद्द हुई और देरी से चल रही ट्रेनों में मेमू, पैसेंजर, सुपरफास्ट स्पेशल और मेल एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं. ये ट्रेनें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब और पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों से आने-जाने वाली हैं.

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने आज 96 ट्रेनों को कैंसिल और 15 गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया है. वहीं, 18 ट्रेनें लेट चल रही हैं, इनमें से कुछ गाड़ियां 12 से लेकर 8 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. इसलिए आज रेल से यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. खासकर छठ पूजा से शहरों की ओर लौट रहे यात्रियों को ज्यादा मुश्किल हो सकती है. इसलिए सफर पर निकलने से पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक करें.

ये भी पढ़ें– EPFO: PF खाताधारकों की बल्ले-बल्ले, खाते में डाला गया ब्याज का पैसा, सरकार ने ट्वीट कर दी जानकारी

आज रद्द हुई और देरी से चल रही ट्रेनों में मेमू, पैसेंजर, सुपरफास्ट स्पेशल और मेल एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं. ये ट्रेनें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब और पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों से आने-जाने वाली हैं.

आज कैंसिल हुई ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने आज दानापुर, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल स्पेशल, पठानकोट-ज्वालामुखी एक्सप्रेस स्पेशल, आनंद विहार टर्मिनल-उधमपुर स्पेशल, दमोह-बीना एक्सप्रेस, अजीमगंज-नलहटी स्पेशल समेत 96 गाड़ियां रद्द कर दी गई है. ये सभी ट्रेनें बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब के अलावा अन्य राज्यों के कई अहम शहरों को कवर करती है.

आज रद्द और देरी से चल रही गाड़ियां

वहीं, आज वाराणसी-पटना मेमू, हिसार-रेवाड़ी एक्सप्रेस, काठगोदाम-मुरादाबाद स्पेशल एक्सप्रेस, किंरदुल-विशाखापट्टनम, गेवरा-इतवारी एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है यानी ये गाड़ियां कुछ स्टेशनों से नहीं चलेंगी.

ये भी पढ़ें– PM Kisan Yojana: सरकार ने शुरू की सख्‍ती, किसानों को लौटाने पड़ेंगे 12वीं किस्त के पैसे!

इसके अलावा लोकमान्य तिलक- समस्तीपुर स्पेशल, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-दानापुर स्पेशल, पटना-नई दिल्ली स्पेशल, आनंद विहार टर्मिनल- पटना एक्सप्रेस स्पेशल और गोरखपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस समेत अन्य गाड़ियां देरी से चल रही हैं.

इन राज्यों की ओर जाने वाली यात्री होंगे प्रभावित

इन ट्रेनों में देरी, रूट डायवर्ट और कुछ गाड़ियों के रद्द होने से उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों से आने-जाने वाले यात्री प्रभावित होंगे. इंडियन रेलवे और IRCTC की वेबसाइट पर कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्टेड ट्रेनों की जानकारी दी गई है.

आप https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर विजिट करके ट्रेनों का करंट स्टेटस जान सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top