All for Joomla All for Webmasters
टेक

ये 5 एंड्रॉयड ऐप कर सकते हैं आपका बैंक एकाउंट खाली, आपके फोन में है, तो तुरंत हटाएं

गूगल प्ले स्टोर के आंकड़ों की मानं तो इनमें एक दो ऐप करीब 1000 लोगों के पास हैं, वहीं तीन ऐप्स 1 लाख से ज्यादा लोगों के मोबाइल में मौजूद हैं.

स्मार्टफोन ने जहां एक तरफ लाइफ को थोड़ा आसान बना दिया है, वहीं दूसरी तरफ इसने कई पर्सनल इंफोर्मेशन को वर्नेबल बना दिया है. खासतौर से बैंक एकाउंट से संबंधित जानकारियां लीक होने का बहुत डर रहता है. स्मार्टफोन के कुछ ऐप भी ऐसे होते हैं जो चुपके चुपके यूजर का डाटा चुराते हैं और हैकर्स को फोन हैक करने में मदद करते हैं. हैकर्स पहले फोन को हैक करते हैं और उसके बाद बैंक के डिटेल निकाल लेते हैं. फिर मौका देखकर बैंक से सारा पैसा उड़ा लेते हैं. इसलिए अपने एंड्रॉयड फोन में किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी पूरी जानकारी ले लें

यहां हम आपको पांच ऐसे एंड्रॉयड ऐप्स के बारे में बता रहे हैं, जो अगर आपके मोबाइल में हैं, तो आपका डेटा और बैंक में रखा पैसा, दोनों में से कोई भी सुरक्षित नहीं है. इसलिए इनमें से कोई भी आपके फोन में है तो उसे तुरंत हटा दें.

ये एंड्रॉयड ऐप हैं बहुत रिस्की

रिपोर्ट के अनुसार जो एंड्रॉयड बेहद खतरनाक हैं, उसमें यहां नीचे दिये गए पांच शामिल हैं.
1. File Manager Small
2. Lite
3. My Finances Tracker
4. Zetter Authentication
5. Codice Fiscale 2022
6. Recover Audio, Images & Videos

ये ऐप्स ट्रोजन (trojan) से संक्रमित हैं और इन ऐप्स को तुरंत अनइंस्टॉल कर दें. हालांकि पहले दो ऐप्स को करीब 1,000 लोगों ने Google Play Store से डाउनलोड किया है. वहीं बाकी को करीब 100,000 लोगों ने डाउनलोड किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top