नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में छह नवंबर का दिन सभी टीमों के लिए काफी अहम हैं. रविवार को कुल तीन मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत नीदरलैंड्स से होने वाली है. वहीं दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के सामने चुनौती पेस करेगी. दिन के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला जिम्वाम्बे के साथ होगा. ये तीनो ही मुकाबले सभी टीमों के लिए बेहद अहम हैं.
अफ्रीका को अगर नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत मिलती है तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. अगर प्रोटियाज को शिकस्त मिलती है तो यह पाकिस्तान के लिए सुनहरा मौका होगा, और ग्रीन टीम बांग्लादेश को मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है. वहीं भारतीय टीम जिम्वाम्बे को मात देते हुए सुपर-12 राउंड में टॉप पर रहते हुए अपना सफर खत्म करना चाहेगी
दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स:
दिन का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स (South Africa vs Netherland) के बीच एडिलेड ओवल मैदान में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में सुबह पांच बजे आएंगे. वहीं मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानि 5.30 बजे से शुरू होगा.
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश:
दिन का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश (Pakistan vs Bangladesh) के बीच एडिलेड ओवल मैदान में ही खेला जाएगा. इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में सुबह नौ बजे आएंगे. वहीं मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद 9.30 बजे से शुरू होगा. पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा.
भारत बनाम जिम्वाम्बे:
दिन के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम जिम्वाम्बे के सामने चुनौती पेस करेगी. यह मुकाबला मेलबर्न स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान इस मुकाबले में टॉस के लिए मैदान में दोपहर एक बजे आएंगे. वहीं मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा.