All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

रिचार्ज और बिल पेमेंट्स पर पाएं 5% अनलिमिटेड कैशबैक, बस इन 2 क्रेडिट कार्ड से करना होगा पेमेंट

credit_card

रिचार्ज और बिल पेमेंट्स के लिए Axis Bank ACE Credit Card और Axis Bank Freecharge Credit Card एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है. इन दोनों कार्ड के जरिए आप रिचार्ज और बिल पेमेंट्स पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक पा सकते हैं.

नई दिल्ली. आजकल हर कोई मोबाइल रिचार्ज (Mobile Recharge), डीटीएच रिचार्ज (DTH Recharge) और बिल पेमेंट्स (Bill Payments) के लिए मार्केट में मौजूद अलग-अलग मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करता है. यूजर्स इन एप्स पर पेमेंट करते समय कैशबैक (Cashback) की तलाश में रहते हैं. लेकिन हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके तहत मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज या बिल पेमेंट्स पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा.

ये भी पढ़ें– FD Rates Hike: इन दो बैंकों ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर बढ़ाया ब्याज! मिल रहा 8.20% तक का तगड़ा रिटर्न

दरअसल, रिचार्ज और बिल पेमेंट्स के लिए एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड (Axis Bank ACE Credit Card) और एक्सिस बैंक फ्रीचार्ज क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Freecharge Credit Card) एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है. इन दोनों कार्ड के जरिए आप रिचार्ज और बिल पेमेंट्स पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक पा सकते हैं. खास बात यह है कि इस कार्ड के जरिए मिलने वाले कैशबैक पर कोई कैपिंग नहीं है. उदाहरण के लिए अगर आप महीने (एक बिलिंग साइकिल) में एक लाख रुपये का रिजार्च और बिल पेमेंट्स करते हैंं तो 5 फीसदी के हिसाब से आपको 5,000 रुपये कैशबैक मिलता है.

Axis Bank ACE Credit Card के खास फीचर्स
>> इस कार्ड के जरिए गूगल पे पर मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट (इंटरनेट, बिजली, गैस आदि) करने पर अनलिमिटेड 5 फीसदी कैशबैक मिलता है.
>> स्विगी, जोमैटो और ओला पर पेमेंट करने 4 फीसदी का कैशबैक कमा सकते हैं.
>> अन्य सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजैक्शन पर अनलिमिटेड 2 फीसदी कैशबैक कमा सकते हैं.
>> फ्यूल, ईएमआई, ई-वॉलेट लोड आदि पर कोई कैशबैक नहीं मिलता है.
>> पेट्रोल पंपों पर 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज माफ. (एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 500 रुपये फ्यूल सरचार्ज माफ)

ये भी पढ़ें– टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.33 लाख करोड़ बढ़ा, रिलायंस को सबसे ज्यादा फायदा

Axis Bank Freecharge Credit Card के खास फीचर्स
>> फ्रीचार्ज ऐप पर किसी कैटेगरी (मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट्स आदि) में खर्च करने पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है.
>> इस कार्ड के जरिए Ola, Uber, Shuttle पर 2 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है.
>> अन्य सभी ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है.
>> किसी भी वॉलेट लोड, फ्यूल ट्रांजैक्शन, गिफ्ट कार्ड, रेंट पेमेंट या ईएमआई पर कोई कैशबैक नहीं मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top