IFS IPS Love Story: आज की कहानी है यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाली आईपीएस मोहिता शर्मा की. ये कहानी उनके संघर्ष को बयां करती है. IPS बनने के बाद भी उन्होंने मेहनत करना नहीं छोड़ा, बाद में वे कौन बनेगा करोड़पति भी गई. मोहिता ने IFS ऑफिसर रुशल गर्ग से शादी की थी.
मोहिता हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से हैं. उनकी पढ़ाई दिल्ली से हुई. क्योंकि पिता की नौकरी दिल्ली में थी, वे मारुति उद्योग लिमिटेड में काम करते थे. अब रियाटर हो गए हैं. मां होममेकर हैं. इसलिए परिवार भी यहीं रहा. मोहिता अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं और अपने परिवार की पहली सदस्य सरकारी ऑफिसर हैं. जिस वजह से उन्हें अपने परिवार से कोई गाइडेंस नहीं मिला. उन्होंने जो पाया उसकर पहुंचने के रास्ते भी खुद ही ढूंढे. आईपीएस मोहिता शर्मा जम्मू-कश्मीर कैडर में तैनात हैं.
मोहिता- रुशल की शादी
मोहिता शर्मा ने यूपीएससी परीक्षा के 5वें अटेंप्ट में 262वीं रैंक हासिल की थी. मोहिता ने 2019 में आईएफएस ऑफिसर रुशल गर्ग से शादी की थी. रुशल चंडीगढ़ के मोहाली से हैं. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 58वीं रैंक हासिल की थी.
2020 में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीज़न 12 में जीते 1 करोड़
मोहिता 2020 में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीज़न 12 में गईं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक रुशल सालों से केबीसी में जाने के लिए ट्राई कर रहे थे. रुशल के कहने पर ही मोहिता ने केबीसी 12 (KBC Winner) के लिए रजिस्ट्रेशन किया. उन्होंने अमिताभ बच्चन के शो में 1 करोड़
मोहिता की एजुकेशन
-मोहिता ने डीपीएस, द्वारका से स्कूली पढ़ाई की है.
-10वीं में 92.20% अंक हासिल किए.
-12वीं में 90.70% हासिल किए.
-भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में बी.टेक किया.
-2012 में ग्रेजुएशन की डिग्री ली.
-2012 के बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की.
इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं मोहिता
इंस्टाग्राम पर मोहिता शर्मा के 96 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वे अपनी और परिजनों की फोटोज़ शेयर करती रहती हैं.