All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

10 रुपये का यह शेयर ₹158 का हुआ, निवेशक जमकर लगा रहे हैं दांव, एक्सपर्ट बोले- अभी और बढ़ेगा भाव

bank-of-baroda

Stock to buy: बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के शेयरों में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 12% तक की तेजी देखी गई। यह बैंकिंग शेयर आज सोमवार को लगभग 10% तक चढ़कर 158.25 रुपये पर बंद हुआ है। शेयरों में यह तेजी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद देखने को मिल रही। बता दें कि सितंबर 2022 की तिमाही में बैड लोन में गिरावट और ब्याज आय में बढ़ोतरी के कारण मजबूत प्रदर्शन की सूचना दी। आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च ने कहा कि हेल्दी परिणाम से शेयरों में तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 170 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ रेटिंग दिया है। 

सितंबर तिमाही के नतीजें

सार्वजनिक क्षेत्र के Bank of Baroda Ltd (बीओबी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 59 फीसदी बढ़कर 3,313 करोड़ रुपये हो गया है।बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि फंसे कर्ज में कमी आने और ब्याज से प्राप्त आय बढ़ने से उसका लाभ बढ़ा है। पिछले वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 2,088 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। बीओबी की कुल आय वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 23,080.03 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष 20,270.74 करोड़ रुपये थी। इसकी शुद्ध ब्याज आय भी 34.5 फीसदी बढ़कर 10,714 करोड़ रुपये हो गई। एनपीए सितंबर 2022 के अंत में घटकर सकल अग्रिम का 5.31 फीसदी रह गईं जो एक साल पहले समान अवधि में 8.11 फीसदी थी। वहीं बैंक का शुद्ध एनपीए भी 2.83 फीसदी से घटकर 1.16 फीसदी रह गया। 

22 साल पहले 10 रुपये थी कीमत

आपको बता दें कि बीओबी का मैक्सिमम रिटर्न 1,468.38% का है। एनएसई पर बीओबी के शेयर 22 साल पहले जनवरी 1999 को 10 रुपये के स्तर पर थे। वर्तमान में यह शेयर 158.25 रुपये पर पहुंच गए। इस दौरान इसने 1,468.38% का रिटर्न दिया है। यानी अगर किसी निवेशक ने लंबी अवधि के लिए इस शेयर में दांव लगाया होता तो उसे आज लगभग 16 लाख रुपये का फायदा होता। इस साल YTD में यह शेयर 88.84% का रिटर्न दिया है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top