All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Business Idea: ATM से कर सकते हैं बंपर कमाई, घर बैठे ‘बरसेंगे’ नोट! बस करना होगा ये काम

ATM

अगर आप भी घर बैठे मोटी कमाई करना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. SBI और कई प्राइवेट बैंक आपको यह मौका दे सकता है. अगर आपके पास खुद की जमीन है तो आप एटीएम मशीन लगवाकर घर बैठे हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें–Aditya Birla Group: अब बदलेगी अन‍िल अंबानी की क‍िस्‍मत! कर्ज में डूबी इस कंपनी को खरीदेगा ब‍िड़ला ग्रुप

COVID के बाद कईयों की परिस्थितियां बदल चुकी हैं. किसी की नौकरी जा चुकी है तो कोई अभी भी नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहा है. कोविड के बाद वर्क फ्रॉम होम का कल्चर भी आ चुका है. घर बैठे बिजनेस करना भी आसान हो गया है. अगर आप भी घर बैठे मोटी कमाई करना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. SBI और कई प्राइवेट बैंक आपको यह मौका दे सकता है. अगर आपके पास खुद की जमीन है तो आप एटीएम मशीन लगवाकर घर बैठे हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होगा.

क्या है प्रोसेस?

ये भी पढ़ें– सिर्फ 12 रुपये में मिलेगी 2 लाख की सुविधा, सरकार की इस योजना का आप भी उठाएं लाभ, जानें कैसे?

ATM लगवाने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ब्रांच में जाना होगा और वहां जाकर पूरी जानकारी हासिल करनी होगी. अगर आप उन शर्तों पर खरे नहीं उतरते हैं या फिर पूरा नहीं कर पाते हैं तो ATM नहीं लगवा पाएंगे. शर्तें पूरा करने के बाद आवेदन दे सकते हैं. आपके आवेदन करने के बाद बैंक वेरिफिकेशन करता है. जैसे ही वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा तो आपकी जगह पर ATM लग जाएगा. 

किस चीज की होगी जरूरत?

– आपके पास 50-80 क्‍वॉयर फुट की जगह होनी चाहिए.

– जगह कमर्शियल होनी चाहिए, न कि रेसिडेंशियल.

– आवेदन से पहले देख लें कि उस जगह के आस-पास उस बैंक का ATM है या नहीं.

ये भी पढ़ें– SBI का जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाएं, FREE मिलेंगी ये 4 सर्विसेज, घर बैठे उठाएं फायदा

– स्पेस ग्राउंड फ्लोर और विजिबिलिटी में होना चाहिए.

– ATM की जगह में कॉन्क्रीट की छत होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें– सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! देश में ही यात्रा करने पर मिलेगा LTC, विदेश गए तो कटेगा TDS

– V-SAT लगाने के लिए सोसाइटी या अथॉरिटी से NOC की जरूरत होगी.

– 24 घंटे पावर सप्लाई होनी चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top