All for Joomla All for Webmasters
टेक

FUJIFILM X-H2 II मिररलेस डिजिटल कैमरा लॉन्च, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

भारत में FUJIFILM X-H2 को लॉन्च किया गाय है। इसमें नए सेंसर्स और हाई-स्पीड प्रोसेसर दिया गया है। यह एक नया मिररलेस डिजिटल कैमरा है जो कई खासियतों के साथ आता है। इस लॉन्च के बाद अब X-H2 II मिररलेस डिजिटल कैमरों की X सीरीज के लाइनअप में शामिल हो गया है। इसके साथ ही इमेज और वीडियो क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स।

FUJIFILM X-H2 की भारत में कीमत:

FUJIFILM X-H2 की भारत में कीमत 1,99,999 रुपये है। यह एक डिजिटल कैमरा लेंस किट के साथ आता है जिसकी कीमत 2,44,999 रुपये है। कंपनी ने कहा है कि X-H2 नए बैक-इलुमिनेटेड 40.2 MP ‘X-Trans CMOS 5 HR सेंसर’ और हाई-स्पीड ‘X-Processor 5’ से लैस है।

FUJIFILM X-H2 के फीचर्स:

कैमरा और लेंस किट जल्द ही बाजार में उपलब्ध होंगे। नए सेंसर की इमेज क्वालिटी को कई एडवांस फीचर्स के साथ जैसे मिनिमम स्टैंडर्ड ISO125, 1/180000 सेकंड की मैक्सिमम इलेक्ट्रॉनिक शटर स्पीड और विजुएल इम्प्रेशन को बेहतर बनाने के लिए पिक्सेल शिफ्ट मल्टी शॉट का सपोर्ट दिया गया है। इसके अतिरिक्त, नए कैमरा में शूटिंग फंक्शन और इंटरफेस प्रदान किया गया है जैेसे कि डील लर्निंग तकनीक पर आधारित सब्जेक्ट-डिटेक्शन AF (ऑटो-फोकस) आदि। फोटो और वीडियो की क्षमता बढ़ाने के लिए इनबिल्ट 8के/30पी रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई गई है।

Fujifilm X-H2 इसमें न्यू बैक-इल्यूमिनिटेड 40.2MP “X-TransTM CMOS 5 HR” सेंसर दिया गया है। इसमें हाई-रेजोल्यूशन 40.2MP सेंसर दिया गया है। यह इमेज रेजोल्यूशन को बूस्ट करता है और वो भी S/N लेवल को कम किए बिना। इसके लिए कैमरा में इमेज प्रोसेसिंग टेक्नीक दी गई है जो शानदार इमेज क्वालिटी उपलब्ध कराती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top