All for Joomla All for Webmasters
खेल

India vs England: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 2 बार भिड़ी भारत और इंग्लैंड की टीमें, जानें क्या रहा परिणाम

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम से भिड़ने को तैयार है. भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 22 बार टी20 इंटरनेशनल में भिड़ंत हुई है. इसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. भारतीय टीम ने 12 बार इंग्लैंड को हराया. दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम 10 बार विजयी रही है. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत ने इंग्लैंड को दो बार शिकस्त दी है. इंग्लैंड की टीम एक बार भारत को हराने में सफल रही है.

भारत और इंग्लैंड की टीमें वनडे वर्ल्ड कप में दो बार सेमीफाइनल में भिड़ चुकी है. 1983 के वर्ल्ड कप में कपिल देव की अगुवाई में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था. हालांकि, 1987 के वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने भारत को घर पर ही हराकर अपना बदला ले लिया.

1983 वनडे वर्ल्ड कप, मैनचेस्टर
भारत और इंग्लैंड की टीम 1983 के वर्ल्ड कप में मैनचेस्टर के मैदान पर एक दूसरे से भिड़ी. इंग्लैंड के कप्तान बॉब विलिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कपिल देव की अगुवाई में भारत के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को सिर्फ 213 रन पर समेट दिया. उस समय इंग्लैंड की टीम माइक गैटिंग, एलन लंब और इयान बाथम जैसे दिग्गज बल्लेबाज थे. कपिल देव ने 35 रन देकर तीन विकेट झटके. वहीं, मोहिंदर अमरनाथ और रोजर बिन्नी को दो-दो विकेट मिला जबकि कीर्ति आजाद एक विकेट लेने में सफल रहे.

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 22 बार भिड़ंत, जानें किस टीम का पलड़ा रहा भारी

भारत ने यशपाल शर्मा (61) और संदीप पाटिल (नाबाद 51) की दमदार पारियों की बदौलत यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया. इसके अलावा मैन ऑफ द मैच मोहिंदर अमरनाथ ने भी 46 रनों की पारी खेली. भारत ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खिताब भी जीता.

T20 वर्ल्ड कप में 3 बार भिड़ चुके हैं भारत और इंग्लैंड, टीम इंडिया का है दबदबा

1987 वनडे वर्ल्ड कप, वानखेड़े
दूसरी बार भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत वानखेड़े स्टेडियम में हुई. भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम ने ग्राहम गूच (115) और कप्तान माइक गैटिंग (56) की पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाने में सफल रही. भारत की ओर मनिंदर सिंह ने तीन, कपिल देव ने दो जबकि चेतन शर्मा ने एक विकेट चटकाया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सुनील गावस्कर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. यह मैच उनका आखिरी वनडे मुकाबला भी साबित हुआ. मोहम्मद अजहरुद्दीन (61), के श्रीकांत (31) और कपिल देव (30) ने संघर्ष किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. भारतीय टीम 219 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड ने यह मुकाबला 35 रन से जीता. इंग्लैंड की ओर एडी हेमिंग्स ने चार जबकि नील फोस्टर ने तीन विकेट चटकाया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top