नई दिल्ली. रेडमी K60 सीरीज जल्द मार्केट में जल्द आ सकती है. कंपनी इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन पेश करेगी. इसमें हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही Redmi K60 सीरीज के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं. फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. नए लीक के अनुसार सीरीज के एक फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा. जबकि अन्य मॉडल में OIS एनेबल 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर हो सकता है.
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने Weibo पर एक पोस्ट के जरिए Redmi K60 सीरीज के कैमरा डिटेल्स के बारे में जानकारी साझा की है. टिपस्टर के अनुसार आगामी लाइनअप में से एक डिवाइस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 64-मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा, जबकि दूसरे मॉडल में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, जो OIS- एनेबल होगा.
आधिकारिक घोषणा बाकी
बता दें कि पिछली लीक में कहा गया था कि स्टैंडर्ड Redmi K60 में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरा रियर कैमरा सेंसर मिलेगा. उल्लेखनीय है कि Xiaomi ने अभी तक Redmi K60 सीरीज के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी
Redmi K60 सीरीज के फीचर्स
Redmi K60 सीरीज में 100W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन्स का डिस्प्ले 2K रेजोलूशन की पेशकश करता है. Redmi K60 सीरीज मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 चिपसेट से लैस हो सकता है. रेगुलर Redmi K60 में होल पंच कटआउट के साथ फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा. फोन में कंपनी 6.67 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है, जो 120Hz को रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा.
5,500mAh की बैटरी
जानकारी के मुताबिक फोन को कंपनी कम से कम 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करेगी. फोन में कंपनी 5,500mAh की बैटरी देगी. कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इसमें कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है. फोन में ऑफर किया जाने वाला मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन यानी OIS सपोर्ट के साथ आएगा. इस सीरीज के बाकी हैंडसेट में आपको 64 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथछका ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है.