टीम इंडिया के हिटमैन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में एक ऐसा कमाल करने के करीब है जो मौजूदा वक्त में कोई और करने की सोच भी नहीं सकता. अब तक दुनिया का सिर्फ 1 ही बल्लेबाज यह कमाल कर पाया है और रोहित ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने वाले हैं.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस टी20 विश्व कप में भले ही उस रंग में नजर नहीं आए लेकिन सेमीफाइनल का मुकाबला उनके लिए बड़ा मौका लेकर आने वाला है. टीम इंडिया के हिटमैन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में एक ऐसा कमाल करने के करीब है जो मौजूदा वक्त में कोई और करने की सोच भी नहीं सकता. अब तक दुनिया का सिर्फ 1 ही बल्लेबाज यह कमाल कर पाया है और रोहित ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने वाले हैं.
भारतीय टीम ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए 5 में से 4 लीग मैच जीतकर शान से सेमीफाइनल में पहुंची है. अब यहां उसे पूर्व चैंपियन इंग्लैंड के साथ खेलना है. रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया 15 साल बाद फिर से ट्रॉफी चूमने का अरमान पूरा करने से 2 कदम दूर है. सेमीफाइनल में भारत को अगर इंग्लैंड के खिलाफ जीत चाहिए तो कप्तान रोहित के बल्ले से बड़ा स्कोर चाहिए होगा. अब तक 1 भी फिफ्टी नहीं जमा पाए इस धुरंधर के पास सिक्सर किंग बनने का मौका होगा.
रोहित शर्मा बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड !
इंटरनेशनल क्रिकेट में इस वक्त सक्रिय बल्लेबाजों में कोई भी रोहित शर्मा के आस पास भी नहीं हैं. हम बात कर रहे हैं छक्के लगाने के बारे में जहां हिट मैन दूसरे बल्लेबाजों के काफी आगे हैं. महज 4 छ्क्के लगाने के साथ ही वह 500 इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल इस लिस्ट में अब तक अकेले ही हैं. रोहित ने (वनडे, टी20 और टेस्ट) 425 इंटरनेशनल मुकाबलों में 496 छक्के लगाए हैं और 4 छक्के के साथ ही वह 500 छक्के पूरे कर लेंगे. गेल ने अपने करियर में 553 छक्के लगाए थे.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 को मिलाकर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल ने 483 मैच खेलने के बाद कुल 553 छक्के जमाए हैं. वह इस लिस्ट में सबसे उपर है और काफी लंबे वक्त तरह अभी रहने भी वाले हैं. रोहित ने 425 मैच में कुल 496 छक्के जमाते हुए दूसरा स्थान बनाए रखा है. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी है जिनके नाम 524 मुकाबले में 476 छक्के हैं. लिस्ट में चौथा स्थान न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैडन मैक्कुलम को हासिल हैं जिनके खाते में कुल 398 छक्के हैं. न्यूजीलैंड के मौजूदा ओपनर मार्टिन गुप्लिट ने 383 छक्के लगाए हैं.