All for Joomla All for Webmasters
समाचार

द केरल स्टोरी’ के टीजर पर विवाद, जॉन ब्रिटास ने लिखा अमित शाह को पत्र

The Kerala Story Teaser Controversy: साउथ एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) के टीजर के रिलीज होते ही ये विवादों में फंस गई है. इस पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसे लेकर कहा जा रहा है कि ये केरल को बदनाम करने का इरादा है. अब FIR दर्ज करने की मांग के बाद अब सीपीआई (एम) के राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास ने यूनियन होम मिनिस्टर को पत्र लिखकर इसके खिलाफ शख्त कार्रवाई की मांग की है. इसके बाद ये विवाद अब गहराता हुआ दिख रहा है.

राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास (John Brittas) का पत्र एएनआई द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस ट्वीट में कहा गया कि ‘सीपीआई (एम) के राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास ने यूनियन एचएम को पत्र लिखकर उनसे सोशल मीडिया में प्रसारित होने वाली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के टीजर के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है.’ उन्होंने अपने पत्र में कहा कि ‘यह झूठी सूचना का प्रसार कर रहा है, जो सार्वजनिक शांति को भंग कर सकता है और केरल को बदनाम करने का इरादा रखता है.’ उन्होंने ये पत्र गृह मंत्री अमित शाह को लिखा है. इससे पहले मीडिया में जानकारी सामने आई थी कि केरल के डीजीपी ने तिरुवनंतपुरम के पुलिस आयुक्त को फिल्म के टीजर पर FIR दर्ज करने निर्देश दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये एफआईआर के आदेश सीएम को भेजी गई शिकायत के बाद दिया गया है. खबरों की मानें तो हाई टेक क्राइम इंक्वायरी सेल ने मामले की प्रारंभिक जांच की और इसकी रिपोर्ट डीजीपी को भेजी है.

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के टीजर के विवाद क्यों मचा है? अगर इसकी बात की जाए तो इसमें आपको 32000 महिलाओं की दिल दहला देने वाली कहानी को दिखाया गया है. इसमें दिखाया गया है कि उन महिलाओं को ISIS (इस्लामिक इराक और सीरिया) आतंकवादी समूहों में शामिल होने के लिए कट्टरपंथी बनाया गया था. इसी पर अब विवाद छिड़ा हुआ है. इसमें एक्ट्रेस अदा शर्मा बुर्के में नजर आ रही हैं. उन्हें इसमें बताते हुए देखा जा सकता है कि वो पहले हिंदू होती हैं मगर जबरन उनका धर्म परिवर्तन करा दिया जाता है और शालिनी उन्नीकृष्णन से फातिमा बनाया जाता है. वो फिल्म में नर्स बनकर जनता की सेवा करना चाहती हैं मगर वो आतंकवादी बन जाती हैं. ये कहानी अदा के साथ 32 हजार लड़कियों की है, जो केरल राज्य से गायब हो चुकी हैं.

फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है. विपुल अमृतलाल शाह इसके प्रोड्यूसर हैं. मूवी में एक्ट्रेस अदा शर्मा लीड रोल में होती हैं. अब इसका टीजर वीडियो सामने आते ही विवाद छिड़ गया है. ऐसे में अब देखना ये होगा कि ये फिल्म रिलीज हो भी पाती है या नहीं. सरकार का अगला कदम क्या होगा?

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top