All for Joomla All for Webmasters
वित्त

LIC: रिटायरमेंट के बाद जिंदगी भर होगी रेगुलर इनकम, एक बार एलआईसी की इस पॉलिसी में करें निवेश

अगर आपको किसी ऐसी स्‍कीम की तलाश है, जिसमें आप अपने बुढ़ापे को सिक्‍योर कर सकें और रेगुलर इनकम ले सकें, तो आप एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. जानिए खासियत.

भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation- LIC) अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर उनकी जरूरतों के हिसाब से तरह-तरह की स्‍कीम्‍स लेकर आता रहा है. अगर आपको किसी ऐसी स्‍कीम की तलाश है, जिसमें आप अपने बुढ़ापे को सिक्‍योर कर सकें और रेगुलर इनकम (Regular Income) ले सकें, तो आप एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay Policy) में निवेश कर सकते हैं और जीवनभर पेंशन का लाभ ले सकते हैं. यहां जानिए भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन अक्षय पॉलिसी से जुड़ी खास बातें.

ये भी पढ़ेंPost Office RD और Bank RD, पैसा कमाने के लिहाज से दोनों में से कौनसी है बेस्ट?

30 से 85 साल तक के लोग कर सकते हैं निवेश

जीवन अक्षय पॉलिसी सिंगल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी प्लान है, जिसे खासतौर पर रिटायरमेंट प्‍लान के तौर पर तैयार किया गया है. इसमें न्‍यूनतम एक लाख तक निवेश किया जा सकता है, लेकिन अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है. खरीददारी के लिए न्‍यूनतम उम्र 30 साल और अधिकतम उम्र 85 साल है.


पॉलिसी की रकम के लिए मिलते हैं ऑप्‍शन

आपको पॉलिसी की रकम कैसे चाहिए है, इसके लिए आपको 10 ऑप्‍शन दिए जाते हैं. आप अपना पसंदीदा विकल्‍प चुन सकते हैं. पॉलिसी को आप सिंगल या जॉइंट रूप में खरीद सकते हैं. पॉलिसी जारी होने के तीन महीने बाद आपको लोन की भी सुविधा दी जाती है. पॉलिसी के तहत आप मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक रूप से पेंशन ले सकते हैं. एक लाख का निवेश करके आप इसमें 12 हजार रुपए तक सालाना पेंशन प्राप्‍त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचार‍ियों के लिए बड़ा अपडेट, 18 महीने के DA एरियर के बाद फिटमेंट फैक्टर भी कन्फर्म!

पेंशन की कैलकुलेशन

मान लीजिए कि 75 साल की उम्र में कोई व्‍यक्ति इस पॉलिसी में 610800 रुपए एकमुश्‍त डालता है तो उसका सम एश्‍योर्ड 6 लाख रुपए होगा. इस तरह उसकी सालाना पेंशन 76650 रुपए,  छमाही पेंशन 37035 रुपए, तिमाही आधार पर 18,225 रुपए और मासिक आधार पर 6008 रुपए बनेगी, जो जीवनभर मिलेगी. पेंशन निवेशक के चुने हुए विकल्‍प के हिसाब से मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक रूप से मिलेगी. पॉलिसी के तहत डेथ बेनिफिट का लाभ भी दिया जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top