All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Divis Lab में 5% से ज्यादा हुई LIC की हिस्सेदारी, जानिए किस भाव पर खरीदे नए शेयर

LIC shareholding in Divis Lab : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) यानी एलआईसी की डिवीज लैबोरेटरीज (Divis Laboratories) में हिस्सेदारी 5 फीसदी से ज्यादा हो गई है। एलआईसी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि उसने हाल में कंपनी के 35.82 रुपये में अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं। बुधवार, 9 नवंबर को Divis Lab का शेयर 3.38 फीसदी टूटकर 3,298.15 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में शेयर 14 फीसदी टूट चुका है। Divis Lab के शेयर में पिछले 6 महीने में 23 फीसदी, 2022 में 29 फीसदी और एक साल में 33 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। उधर, LIC का शेयर 0.33 फीसदी कमजोर होकर 631.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। Nykaa Block Deal: नायका के 250 करोड़ के शेयर बेचेगी City, मार्केट प्राइस से 2% तक नीचे हो सकती है डील जानिए किस भाव पर एलआईसी ने खरीदे शेयर LIC ने कहा कि Divis Laboratories में उसकी शेयरहोल्डिंग 4.992 फीसदी से बढ़कर 5.032 फीसदी हो गई है। कंपनी में उसके शेयर 1,32,54,663 से बढ़कर 1,33,60,663 हो गए हैं। एलआईसी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि 7 नवंबर, 2022 को डिवीज लैब में उसकी हिस्सेदारी 5 फीसदी से ऊपर निकल गई है। कंपनी ने 3,379.01 रुपये के औसत मूल्य पर अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं। Axis Bank में SUUTI की 1.55% हिस्सेदारी बेचेगी भारत सरकार, 830 रुपये के भाव पर बिक्री के लिए रखे जाएंगे शेयर क्या है डिसक्लोजर का नियम रेगुलेटरी डिसक्लोजर नियमों के मुताबिक, लिस्टेड कंपनियों को किसी कंपनी में हिस्सेदारी 5 फीसदी या उससे ऊपर होने पर स्टॉक एक्सचेंजेज को सूचना देनी होती है। Divis Laboratories निर्यात पर जोर के साथ एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रिडिएंट्स (API), इंटरमीडिएट्स और न्यूट्रास्युटिकल इंग्रिडिएंट्स बनाती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top