भारतीय शेयर बाजार की आज भी कमजोर शुरुआत रही और सेंसेक्स-निफ्टी खुलते ही धराशायी हो गए. एक्सपर्ट ने पहले ही बाजार में गिरावट का अनुमान जताया था और आज सेंसेक्स 61 हजार से नीचे चला गया. ग्लोबल मार्केट में भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान बड़ी गिरावट दिखी थी.
ये भी पढ़ें– हर बेरोजगार शख्स को मिलता है बेरोजगारी भत्ता? आवेदन करने से पहले जानिए नियम और पात्रता से जुड़ी शर्तें
मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत आज बेहद खराब रही और सेंसेक्स खुलते ही 500 अंकों से ज्यादा टूट गया. ग्लोबल मार्केट में आई गिरावट का असर आज बाजार पर दिख रहा है. निवेशक आज शुरुआत से ही बिकवाली और मुनाफसूली पर उतर आए जिससे बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ेगा.
सेंसेक्स आज सुबह 510 अंकों की गिरावट के साथ 60,524 पर खुला और कारोबार शुरू किया जबकि निफ्टी 113 अंकों के नुकसान के साथ 18,044 पर खुला और कारोबार शुरू किया. बाजार में शुरुआत से ही गिरावट देखकर निवेशक भी बिकवाली उतर आए और मुनाफावसूली शुरू कर दी. हालांकि, थोड़ी देर बाद बाजार में थोड़ा सुधार दिखा और सुबह 9.28 बजे सेंसेक्स 357 अंकों के नुकसान के साथ 60,686 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 95 अंक टूटकर 18,062 पर कारोबार करने लगा.
आज ये शेयर करा रहे नुकसान
आज के कारोबार में निवेशकों ने शुरुआत से ही Tata Motors, Axis Bank, Tech Mahindra, Eicher Motors और UltraTech जैसी कंपनियों में बिकवाली की और लगातार मुनाफावसूली से ये स्टॉक्स गिरकर टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए. हालांकि, Cipla, Divis Labs, HUL, Bharti Airtel और IndusInd Bank जैसे स्टॉक्स में आज जमकर निवेश किया जिससे ये शेयर टॉप गेनर बन गए हैं.
किस सेक्टर में कितनी गिरावट
आज के कारोबार को अगर सेक्टरवार देखें तो निफ्टी फार्मा को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर में गिरावट दिख रही है. सबसे ज्यादा नुकसान निफ्टी ऑटो इंडेक्स को हुआ जो 1 फीसदी से ज्यादा टूटा है. आज निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 में भी 0.5 फीसदी की गिरावट दिख रही है. बाजार में अनिश्चितता भी बढ़ गई और इसके इंडेक्स में 2 फीसदी का उछाल दिख रहा है.
ये भी पढ़ें– 870 रुपये का शेयर मिलेगा, 830 के भाव में! सरकार इस निजी बैंक में बेच रही है अपनी हिस्सेदारी, जानिए पूरा प्लान
एशियाई बाजार भी लाल निशान पर
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार आज सुबह लाल निशान पर खुले और गिरावट पर ही कारोबार कर रहे हैं. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज आज 0.29 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा, जबकि जापान का निक्केई 0.97 फीसदी की गिरावट पर टिका है. हांगकांग के शेयर बाजार में 1.84 फीसदी तो ताइवान में 0.71 फीसदी का नुकसान दिख रहा है. इसके अलावा दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार में 0.32 फीसदी का नुकसान दिख, जबकि चीन के शंघाई शेयर बाजार में 0.72 फीसदी की गिरावट दिख रही है.