Twitter Blue का नया सब्सक्रिप्शन मॉडल जारी हो गया है. इसकी कीमत 7.99 डॉलर रखी गई है. इसके साथ यूजर्स को ब्लू चेक मार्क भी दिया जा रहा है. इसके अलावा यूजर्स को रिप्लाई, सर्च में भी प्रायोरिटी दी जा रही है.
ये मिल रहे फायदे
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि नॉन-सब्सक्राइबर्स से 50 परसेंट कम ऐड्स सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को देखने को मिल रहा है. ये फीचर अभी आईफोन ऐप्स यूजर्स के लिए जारी किया गया है. आपको बता दें कि कंपनी अपना फीचर सबसे पहले आईफोन यूजर्स के लिए ही जारी करती है.
इस फीचर को फिलहाल सेलेक्टेड देशों में ही जारी किया गया है. ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन चार्ज अभी यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूके में उपलब्ध करवाया गया है. भारत को लेकर मस्क ने बताया था कि अगर सब ठीक रहा तो इसे एक महीने से कम समय में जारी कर दिया जाएगा.
सब्सक्राइब्ड अकाउंट्स के बारे में चल जाता है पता
हालांकि, किन लोगों को सब्सक्राइब करने की वजह से ब्लू टिक मिला है, इसके बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है. इसके लिए आपको यूजर की प्रोफाइल को ओपन करना होगा. सब्सक्रिप्शन चार्ज में वेरिफाइड अकाउंट्स के नीचे इस बात का जिक्र किया गया है कि इसे ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्रोडक्ट लेने की वजह से वेरिफाइड किया गया है.
जबकि नॉर्मल वेरिफाइड अकाउंट के आगे बताया जाएगा कि इस अकाउंट को नोटेबल पर्सनालिटी होने की वजह से वेरिफाइड किया गया है. कंपनी ने बताया है कि रिस्क को कम करने के लिए फिलहाल वेरिफाइड अकाउंट्स अपने डिस्प्ले नाम को चेंज नहीं कर सकते हैं.
आपको बता दें कि ट्विटर को लेकर मस्क ने साफ कर दिया है कि सब्सक्रिप्शन चार्ज लेकर ब्लू टिक लिया जा सकता है. माना जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत 199 रुपये हो सकती है. हालांकि, इस फीचर के यहां पर जारी होने का हमें थोड़ा इंतजार करना होगा.