Pakistan News: अप्रैल में शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने के बाद से उनकी यह तीसरी लंदन यात्रा थी. इमरान खान गोली कांड के बाद पकिस्तान के राजनीतिक हालात बेहद खराब हैं. पकिस्तान में गठबंधन की सरकार और इमरान खान की पार्टी PTI के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है.
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति की चर्चा जोरों पर है. जनरल बाजवा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होने वाला है. पाकिस्तान में बिगड़ते राजनीतिक हालात के बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की है. चर्चा है कि बैठक के दौरान सेनाध्यक्ष के पद को लेकर भी बात हुई, जिसे लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर हमला बोला है. इमरान खान ने कहा कि ‘पाकिस्तान के अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति का फैसला लंदन में किया जा रहा है. शुक्रवार को इमरान खान ने दावा किया कि शहबाज शरीफ अपने भाई नवाज शरीफ से मुलाकात करने के लिए लंदन में हैं.’
इमरान खान ने कहा कि ‘लंदन में तमाशा हो रहा है. ऐसा दृश्य कहीं देखने को नहीं मिलता. लंदन में पकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की बैठक का उद्देश्य क्या है? बैठक में सेना प्रमुख को चुनने के फैसले पर बातचीत हो रही है.’ इमरान खान ने अपनी पार्टी PTI के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति पर शहबाज शरीफ की मुलाकात के बारे में ये टिप्पणी की है.
नवाज शरीफ से मुलाकात पर उठाए सवाल
इमरान खान ने कहा कि ‘देश के अहम फैसले विदेशों में बैठे, पिछले 30 साल से पाकिस्तान को लूटने वालों द्वारा लिए जाते हैं.’ गौरतलब है कि इसके पहले PTI प्रमुख इमरान खान ने कहा था कि अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति का मानदंड ‘योग्यता’ पर आधारित होना चाहिए. PTI के लॉन्ग मार्च को वर्चुअली संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि जो भी योग्यता के अनुकूल हो उसे सेना प्रमुख नियुक्त किया जाना चाहिए. पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ से सलाह लेने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की आलोचना करते हुए इमरान खान ने कहा कि ‘वह लंदन में एक दोषी से मुलाकात करने के लिए चोरी के पैसों से बने घर में गए.’
पाकिस्तान के राजनीतिक हालात बेहद खराब
आपको बता दें कि अप्रैल में शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने के बाद से उनकी यह तीसरी लंदन यात्रा थी. पाकिस्तान के ‘द डॉन’ अखबार ने लिखा है कि 29 नवंबर को पाकिस्तान के सेना प्रमुख ‘कमर जावेद बाजवा’ के कार्यकाल की समाप्ति में एक महीने से भी कम समय बचा है, उसके पहले दोनों शरीफ बंधुओं में यह मुलाकात हुई है.
इमरान खान गोली कांड के बाद से पकिस्तान के राजनीतिक हालात बेहद खराब हैं. पकिस्तान में गठबंधन की सरकार और इमरान खान की पार्टी PTI के बीच लगातार विवाद बढ़ता जा रहा. जल्द चुनाव कराने के अलावा अब सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर दोनों दल आमने-सामने हैं.