All for Joomla All for Webmasters
खेल

पाकिस्तान और इंग्लैंड में कौन है फाइनल का दावेदार? पावरप्ले में कौन सी टीम बादशाह

Pakistan vs England, T20 World Cup Final: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में मेलबर्न में भिड़ंत होगी. इसे 1992 वर्ल्ड कप का रिपीट कहा जा रहा है. उस वक्त भी पाकिस्तान और इंग्लैंड की टक्कर थी और मैदान भी मेलबर्न का ही था. इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर विश्व कप जीता था.

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे ICC टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर खत्म हो चुका है. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी जिसके बाद एक बार फिर से टीम इंडिया का 15 साल बाद खिताब जीतने का सपना टूट गया. टीम इंडिया के लिए सफर भले ही खत्म हो गया लेकिन क्रिकेट फैंस अब मेलबर्न में होने वाले फाइनल के लिए तैयार है. खिताब के लिए पाकिस्तान और इंग्लैंड आमने-सामने हैं. इसे 1992 वर्ल्ड कप का रिपीट कहा जा रहा है क्योंकि उस वक्त भी पाकिस्तान और इंग्लैंड की टक्कर थी और मैदान भी मेलबर्न था जहां पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर विश्व कप जीता था. हालांकि, अब कहानी बदल चुकी है अब दोनों टीमें एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतना चाहती है. ऐसे में दोनों मेलबर्न में होने वाली महाजंग के लिए तैयार है.

आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के टॉप परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ियों पर, सबसे पहले बात करते हैं पाकिस्तान के खिलाड़ियों की

1 मोहम्मद रिजवान: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में 6 मैचों में 160 रन बनाए हैं. इस वर्ल्ड कप में रिजवान का स्ट्राइक रेट 109.58 का है. वर्ल्ड कप में रिजवान का बेस्ट स्कोर 57 रन है. ऐसे में रिजवान के ऊपर फाइनल में पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी.

2. शान मसूद: पाकिस्तान की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में शान मसूद दूसरे नंबर पर है. मसूद ने वर्ल्ड कप में खेले 6 मैचों में 114.16 की स्ट्राइक रेट से 137 रन बनाए हैं. शान मसूद पर मिडिल ऑर्डर को संभालने की जिम्मेदारी होगी.

3. इफ्तिखार अहमद: ये वो नाम है जो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की मिडिल ऑर्डर की जान रहा है. इफ्तिखार अहमद पाकिस्तान के एकलौते बल्लेबाज है जिसके नाम इस वर्ल्ड कप में 2 अर्धशतक जड़े हैं. मेलबर्न में होने वाले सबसे बड़े मुकाबले में पाकिस्तान के फैंस चाहेंगे कि एक बार फिर से इफ्तिखार अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाएं.

4. शाहीन अफरीदी: पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी है शाहीन अफरीदी. वर्ल्ड कप में अब तक शाहीन 6 मैचों में 10 विकेट चटका चुके हैं. वो भी 6.17 की बेहद शानदार इकॉनामी से. शाहीन पर नई गेंद से इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को जल्दी आउट करने की जिम्मेदारी होगी.

5. शादाब खान: पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को अगर मैच विनर कहा जाए तो कोई गलत नहीं होगा. शादाब खान वो खिलाड़ी है जो ना सिर्फ अपनी गुगली से बल्कि अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर विरोधी टीम को मात दे सकता है. अगर यकीन ना हो तो साउथ अफ्रीकी टीम से पूछ लीजिए. जो शादाब की बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी दोनों का कहर देख चुकी है. शादाब के नाम वर्ल्ड कप में 10 विकेट है.

6. मोहम्मद वसीम: पाकिस्तान की पेस बैटरी में ऐसा तरकश जो अपनी गति से विरोधी गेंदबाजों का इम्तिहान लेता है. मोहम्मद वसीम इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से 7 विरोधी बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं. ऐसे में बटलर एंड कंपनी को पाकिस्तान के इस खतरनाक गेंदबाज से सावधान रहना होगा.

अब बात करते हैं इंग्लैंड के खिलाड़ियों की

1. एलेक्स हेल्स: इंग्लैंड क्रिकेट का वो नाम जो वर्ल्ड कप के शुरू होने के 3 महीने से पहले वर्ल्ड कप की योजना में शामिल नहीं था लेकिन जॉनी बेयरस्टो के इंजर्ड होने के बाद हेल्स को टीम में शामिल किया गया. हेल्स के नाम इस वर्ल्ड कप में 5 मैचों में 211 रन है वो भी 148.59 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से. भारत के खिलाफ खेली गई पारी से हेल्स का आत्मविश्वास जरूर ऊंचा होगा.

2.जोस बटलर: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इस वक्त बेहतीरन फॉर्म में है. बटलर और हेल्स ने जिस तरह से सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ निर्भीक होकर बल्लेबाजी की उससे यकीनन बाबर एंड कंपनी खौफ में होगी. आयरलैंड से हारने के बाद बटलर ने फ्रंट से ना सिर्फ जिम्मेदारी निभाई बल्कि अपनी टीम को क्रिकेट के इस फॉर्मट में तीसरी बार फाइनल में पहुंचाया. बटलर इस वर्ल्ड कप में अभी तक 143.16 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 199 रन बना चुके हैं. भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में खेली नाबाद 80 रन की पारी इस वर्ल्ड कप में बटलर का बेस्ट स्कोर है.

3. बेन स्टोक्स: अमूमन कुछ खिलाड़ी बड़े मैचों में बिखर जाते हैं लेकिन बेन स्टोक्स वो खिलाड़ी है जो अपने खेल को दवाब में एक लेवल और ऊपर ले जाते हैं. एशेज में हेंडिग्ले की पारी हो या 2019 वर्ल्ड कप फ़ाइनल में खेली पारी बेन या फिर मौजूदा वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी लीग मैच जहां स्टोक्स ने नाबाद 42 रनों की पारी खेली. जोस बटलर एक बार फिर से उम्मीद करेंगे कि वो फाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन करें.

4. सैम करन: सैम करन इंग्लैंड की ओर से इस वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है. सैम करन 5 मैचों में 10 विकेट हासिल कर चुके हैं. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जल्द आउट करने की जिम्मेदारी होगी.

5. मार्क वुड: मार्क वुड के पास तेजी है जो विरोधी बल्लेबाज़ों की परीक्षा लेने के लिए काफी है. मार्क वुड इस वर्ल्ड कप में 9 विकेट ले चुके हैं. हालांकि भारत के खिलाफ मार्क वुड चोटिल थे ऐसे में इंग्लैंड ने क्रिस जोर्डन को मौका दिया था.

पाकिस्तान का पावरप्ले में स्कोर
भारत के खिलाफ-32/2
जिम्बाब्वे के खिलाफ-28/2
नेदरलैंड्स के खिलाफ-41/1
साउथ अफ़्रीका के खिलाफ-42/3
बांग्लादेश के खिलाफ-35/0
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ-55/0

इंग्लैंड का पावरप्ले में स्कोर
अफगानिस्तान के खिलाफ-40/1
आयरलैंड के खिलाफ-37/3
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ-मैच रद्द्
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ-48/0
श्रीलंका के खिलाफ-70/0
भारत के खिलाफ-63/0

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top