LIC की जीवन शिरोमणी योजना (LIC Jeevan Shiromani Plan) एक नॅान-लिंक्ड स्कीम है. ये एक लिमिटेड प्रीमियम में मनी बैक स्कीम है. जिसकी मिनिमम बेसिक सम एश्योर्ड राशि 1 करोड़ रुपये है. भारतीय जीवन बीमा निगम की ये स्कीम उच्च आयवर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. आपको 4 साल के लिए हर महीने 94,000 रुपये की राशि इस पॅालिसी में
ये भी पढ़ें– Bank Customer Alert: बिना ATM Card ऐसे निकालें पैसे, UPI के साथ इन टिप्स को करें फॉलो
जमा करनी होती है. जिसको आप सालाना, छह महीने, तीन महीने या फिर हर महीने पेमेंट कर सकते हैं. जिसके बाद आपको इसका रिटर्न मिलना शुरु हो जाएगा. इस स्कीम में आपको पांच साल के लिए प्रति हजार बेसिक सम एश्योर्ड 50 रुपये की दर से और छठवें साल से प्रीमियम के पेमेंट की तारीख तक 55 रुपये प्रति हजार की दर से बेसिक सम एश्योर्ड मिलता है. इस स्कीम की खास बात ये है कि आपको इसमें सेविंग के साथ ही सेफ्टी भी मिलती है. जिसका मतलब है कि अगर पॅालिसी होल्डर की मृत्यु पॅालिसी टर्म के बीच में होती है तो नॅामिनी को एक निश्चित राशि मिलती है. इसके साथ ही जीवन शिरोमणि पॉलिसी के साथ आप लोन भी ले सकते हैं. इसके लिए आपको कम से कम एक साल का पॅालिसी प्रीमियम भरना होगा. जिसके लिए
ये भी पढ़ें– Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी, साल के आखिर तक इस नए लेवल पर पहुंचेगा सोना
आपको कुछ शर्तों का भी पालन करना होगा.
क्या है सर्वाइवल बेनिफिट
ये भी पढ़ें– Loan Settlement से अगर बिगड़ गया है आपका क्रेडिट स्कोर तो इसे कैसे कर सकते हैं ठीक? यहां जानिए
जीवन शिरोमणि पॉलिसी के सरवाइवल बेनिफिट में एक फिक्स परसेंटेज का सम-एश्योर्ड मिलता है. जैसे कि 14 साल की पॅालिसी में 10वें और 12वें साल में 30 फीसदी का सम एश्योर्ड मिलता है. वहीं 16 साल की पॅालिसी पर 12वें और 14 वें साल में 35 फीसदी का सम एश्योर्ड मिलता है. आपको 18 साल की पॅालिसी में 14वें और 16वें साल में 40 फीसदी का सम एश्योर्ड मिलेगा. इसी तरह 20 साल की पॅालिसी पर 16वें और 18वें साल में 45 फीसदी का सम एश्योर्ड मिलता है.
क्या है इस स्कीम की खास बातें
जीवन शिरोमणि पॉलिसी में 18 साल से लेकर 55 साल तक की उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में चार पॅालिसी टर्म हैं. 14 साल तक के पॉलिसी टर्म के लिए 55 साल उम्र है. इसी तरह 16 साल के पॉलिसी टर्म के लिए 51 साल,18 साल के पॉलिसी टर्म के लिए 48 साल और 20 साल के पॉलिसी टर्म के लिए 45 साल उम्र है. पॅालिसी की खास बात ये है कि इसमें मेक्सिमम सम एश्योर्ड के लिए कोई सीमा नहीं है.