All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Song Of the Week: पाकिस्तानी सिंगर ने रच दिया इतिहास, 437 मिलियन व्यूज वाले ‘पसूरी’ का अर्थ पता है आपको?

Pasoori Coke Studio: पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी और शाए गिल की आवाज में कोक स्टूडियो का गाना ‘पसूरी’ फरवरी में रिलीज हुआ था. इस गाने को लोगों को इतना पसंद किया कि इसने इतिहान बना लिया. गाने को अब तक 437 मिलियन व्यू​ज मिल चुके हैं.

मुंबई. कहते हैं संगीत की कोई सीमाएं नहीं होती हैं. संगीत बस कर्णप्रिय होना चाहिए फिर यह सरहदों को लांघ कर धूम मचा लेता है. इसके साथ ही गायक की आवाज में दम हो तो इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां का रहने वाला है. ऐसा ही एक उदाहरण पिछले दिनों देखने को मिला था, जब गाना ‘पसूरी’ (Pasoori) रिलीज हुआ था. इस गाने को जब पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी (Pakistani singer Ali Sethi) ने शाए गिल (Shae Gill) के साथ गाया था तो किसी ने सोचा नहीं था कि यह इतिहास रच देगा.

‘पसूरी’ इस कदर हिट हुआ कि हर जगह यही सुनाई देने लगा और सोशल दुनिया में तो यह फेवरेट म्यूजिक बन गया. इंस्टाग्राम रील्स और अन्य वीडियोज में इस गाने को कई लोगों ने यूज किया. इसके हिट होने का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसे अब तक 437 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

पंजाबी शब्द है ‘पसूरी’
इस गाने पर डिटेल में बात करने से पहले आइए, इस शब्द का अर्थ समझ लेते हैं. ‘पसूरी’ मूलत: पंजाबी शब्द है. इसे यदि हिंदी और उर्दू में समझने की कोशिश करें तो इसके मुख्यत: दो अर्थ निकाले जाते हैं. एक ‘कशमकश/मुश्किल’ और दूसरा ‘जल्दबाजी/आतुर’.

300 मिलियन व्यूज पर पहुंचते ही बना इतिहास
‘पसूरी’ गाना इसी साल 6 फरवरी को रिलीज हुआ था. यह गाना कोक स्टूडियो पाकिस्तान के सीजन 14 का छठवां गाना था. यू-ट्यूब पर यह 7 फरवरी को जारी हुआ. ‘पसूरी’ पाकिस्तान का और कोक स्टूडियो (Coke Studio Pakistan) का पहला ऐसा गाना था, जिसने स्पॉटीफाय के ‘वायरल 50 ग्लोबल’ चार्ट में जगह बनाई थी. इस गाने की लोकप्रियता समय के साथ बढ़ती गई और अगस्त 2022 में इसने इतिहास रच दिया. 14 साल के इतिहास में कोक स्टूडियो का यह ऐसा गाना था, जिसने 300 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए थे. अक्टूबर आने तक इस गाने ने 400 मिलियन का आंकड़ा क्रॉस कर लिया था. यह कोक स्टूडियो का अब तक सबसे ज्यादा देखा गया गाना भी बन चुका है.

यह गाना अलग-अलग संस्कृतियों का मिक्स वर्जन है और इसका कर्णप्रिय संगीत लोगों के दिल को छू लेने में कामयाब है. गाने में पाकिस्तानी सोशल एक्टिविस्ट शीमा किरमानी भी नजर आई हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top