All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Pension System: पेंशन को लेकर सरकर ने कह दी बड़ी बात, लाखों लोगों की होगी बल्ले-बल्ले

Money

Pension Scheme in India: सरकार की ओर से कहा गया है कि ‘सेंट्रल केवाईसी’ के तहत आवेदनकर्ता को ‘अपने ग्राहक को जानो’ (KYC) से जुड़ी सत्यापन प्रक्रिया सिर्फ एक बार ही पूरी करनी पड़ती है और उसके बाद वह विभिन्न नियामकों के मातहत आने वाले तमाम वित्तीय संस्थानों के लिए आवेदन के लायक मान लिया जाता है.Pension System: पेंशन को लेकर सरकर ने कह दी बड़ी बात, लाखों लोगों की होगी बल्ले-बल्ले

Government Pension Scheme: रिटायरमेंट की उम्र के बाद पेंशन मिले तो इससे काफी लोगों को राहत मिलती है. वहीं पेंशन पाने के हकदार सभी लोग नहीं होते हैं. कुछ योग्यताएं पूरी करने पर ही लोगों को पेंशन मिल पाती है. इस बीच सरकार की ओर से पेंशन को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. इसका असर लाखों लोगों पर पड़ने वाला है. दरअसल, पेंशन कोष नियामक पेंशन कोष नियमन एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने कागज-रहित सदस्यता प्रक्रिया को अधिक सुगम बनाते हुए कहा कि सरकार के केंद्रीय ‘केवाईसी’ के जरिए योजना का हिस्सा बनने की कागजी प्रक्रिया पूरी की जा सकती है.

ये भी पढ़ेंChildren’s Day 2022: सरकार ने पेश की धांसू स्कीम! 10 साल से बड़े बच्चों का खोलें अकाउंट, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये

सेंट्रल केवाईसी

सरकार की ओर से कहा गया है कि ‘सेंट्रल केवाईसी’ के तहत आवेदनकर्ता को ‘अपने ग्राहक को जानो’ (KYC) से जुड़ी सत्यापन प्रक्रिया सिर्फ एक बार ही पूरी करनी पड़ती है और उसके बाद वह विभिन्न नियामकों के मातहत आने वाले तमाम वित्तीय संस्थानों के लिए आवेदन के लायक मान लिया जाता है.

डिजिटल आवेदन की सुविधा 

पेंशन कोष नियमन एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) की तरफ से अंशधारकों को पहले से ही डिजिलॉकर, आधार ईकेवाईसी, पैन या बैंक खाता विवरण के जरिये जारी दस्तावेजों से राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत डिजिटल आवेदन की सुविधा दी गई है. हालांकि अब कागज-रहित सीकेवाईसी के माध्यम से एनपीएस खाता भी खोला जा सकता है.

ये भी पढ़ेंFD पर मिलेगा मोटा रिटर्न: इस बैंक ने 14 दिन में तीसरी बार बढ़ाई ब्याज दर

अधिकृत निकाय 

नियामक ने कहा है कि अब अंशधारकों को ऑनलाइन एवं कागज-रहित सीकेवाईसी के माध्यम से एनपीएस खाता खोलने का एक और विकल्प भी दिया जा रहा है. सीकेवाईसी का प्रबंधन भारतीय प्रतिभूतिकरण परिसंपत्ति पुनर्गठन एवं प्रतिभूति हित (केरसाई) करता है. यह केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय केवाईसी रजिस्ट्री के तौर पर काम करने के लिए अधिकृत निकाय है

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top