Gold-Silver Price Today- सोने और चांदी का भाव (Gold-Silver Rate) आज वायदा बाजार और अंतरराष्ट्रीय बाजार में हरे निशान में कारोबार कर रहा है. सोने में पिछले कुछ दिनों से आई तेजी आज भी बरकरार है और सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 53 हजार के नजदीक पहुंच गया है.
नई दिल्ली. भारतीय वायदा बाजार में मंगलवार 15 नवंबर को सोने और चांदी के भावों (Gold-Silver Price Today) में तेजी बरकरार है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज दोनों कीमती धातुएं हरे निशान में कारोबार कर रही हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने का भाव (Gold Price Today) शुरुआती कारोबार में 0.11 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कल सोने का भाव 0.71 फीसदी की तेजी के सथ बंद हुआ था. वहीं, चांदी का रेट (Silver price Today) आज एमसीएक्स पर 0.16 फीसदी तेज है. कल भी चांदी का रेट वायदा बाजार में 1.50 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें– Bank Strike: देशभर में इस दिन बैंक हड़ताल, ATM समेत अन्य सेवाएं भी होंगी प्रभावित, देखें डिटेल्स
मंगलवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे 60 रुपये मजबूत होकर 52,778 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने का भाव आज 52,743 रुपये पर खुला था. खुलने के बाद एक बार यह 52,783 रुपये तक गया. कुछ देर बाद यह 52,778 रुपये पर कारोबार करने लगा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी का भाव तेज है. चांदी का रेट आज 100 रुपये बढ़कर 62,570 रुपये हो गया है. चांदी का भाव 62,550 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 62,525 रुपये तक चला गया. लेकिन बाद में भाव थोड़ा संभलकर 62,570 रुपये हो गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोना-चांदी चढ़े
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है. कल जहां दोनों कीमती धातुओं के भाव गिरे थे, वहीं आज इनमें तेजी देखी जा रही है. मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 0.44 फीसदी उछलकर 1,771.28 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव भी आज 1.92 फीसदी चढ़कर 22.01 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
ये भी पढ़ें– ट्विटर-फेसबुक के बाद Amazon ने की छंटनी की तैयारी, 10 हजार लोगों को निकाल सकती है कंपनी
सोमवार को चढ़ा था हाजिर भाव
कल यानी सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में वृद्धि देखने को मिली थी. सोने का भाव 52,850 रुपये का हो गया. वहीं, एक किलो चांदी की कीमत बढ़कर 62 हजार पार पहुंच गई. सोमवार को सोने के भाव में 255 रुपये की तेजी आई और यह शाम को 52,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,595 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी का हाजिर भाव भी 561 रुपये चढ़कर 62,440 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,979 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी.