All for Joomla All for Webmasters
खेल

AUS vs ENG ODI Head to Head: ऑस्ट्रेलिया का वनडे में ऐसा है इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड… जानिए किसका पलड़ा है भारी

Aus Vs Eng

Australia vs England ODI Head To Head Record List: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार (17 नवंबर) से हो रही है. हाल में टी20 विश्व कप खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टीम का आत्मविश्वास से ओतप्रोत है. ऑस्ट्रेलिया का टी20 विश्व कप में सफर जल्दी खत्म हो गया था. दोनों टीमें वनडे में नए सिरे से शुरुआत करना चाहेंगी.

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड (AUS vs ENG) की टीमों के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच गुरुवार (17 नवंबर ) को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने हाल में टी20 विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम किया है. ऐसे में उसके हौसले बुलंद हैं. वहीं टी20 विश्व कप से जल्दी बाहर होने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में नए कप्तान के साथ उतरेगी. पैट कमिंस (Pat Cummins) कंगारू टीम की अगुआई करते हुए नजर आएंगे जो टेस्ट टीम में भी ऑस्ट्रेलिया की अगुआई करते हैं.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हमेशा कांटे का होता है. कोई भी टीम एक दूसरे के खिलाफ हारना नहीं चाहती हैं. दोनों टीमों के वनडे रिकॉर्ड (AUS vs ENG Head to Head ODI) की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 152 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें कंगारू टीम ने 84 मैच जीते हैं वहीं इंग्लैंड के खाते में 63 जीत दर्ज है. इस दौरान दो मुकाबले टाई रहे हैं जबकि तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका है. साल 2016 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है. इंग्लिश टीम ने 16 में से 12 मैच जीते हैं.

पिच रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान तापमान एडिलेड का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है वहीं पिच की बात करें तो, विकेट बल्लेबाजों के मुफीद रहने वाला है. इस ग्राउंड पर छोटी बाउंड्री है. गेंदबाज आमतौर पर फुलर लेंग्थ गेंद डालने की कोशिश करेंगे. इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय 4000 वनडे रन से सिर्फ 46 रन दूर हैं. वह इस सीरीज में 4 हजार का आंकड़ा छूने वाले इंग्लैंड के 12वें बल्लेबाज बन सकते हैं. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 8:50 बजे से खेला जाएगा. मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया का संभावित इलेवन: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जांपा.

इंग्लैंड का संभावित इलेवन: जेसन रॉय, जेम्स विंस, फिल साल्ट, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन, ओली स्टोन.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top