रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक नया मोड़ आ गया है जिसमें मंगलवार को पोलैंड में मिसाइल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. इसे लेकर रूस पर शक जताया गया लेकिन खुलासे में पता चला है कि-पोलैंड में गिरी मिसाइल रूस ने नहीं दागी थी, जानिए फिर किसकी थी?
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में मंगलवार को अचानक नया मोड़ आ गया, जिससे तहलका मच गया था. नाटो के सदस्य देश पोलैंड में मिसाइल गिरा जिससे दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद रूस पर तमाम अंगुलियां उठने लगीं और बात जी-20 सम्मेलन तक पहुंच गई. नाटो ने इसे लेकर आपात बैठक तक बुला ली. यूक्रेन ने राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस को आतंकी देश तक घोषित कर दिया. दावा किया जा रहा था कि रूस ने पोलैंड पर मिसाइल अटैक किया है, लेकिन बाद में पता चला कि पोलैंड के गांव में गिरी मिसाइल रूस की नहीं, यूक्रेन की थी.
बड़ा खुलासा-पोलैंड में गिरी मिसाइल रूस की नहीं, यूक्रेन की थी
मंगलवार को रूस ने यूक्रेन के कई शहरों में ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक किया जिससे पूरी बिजली व्यवस्था चरमरा गई और लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी. इसी बीच पोलैंड के एक गांव में मिसाइल गिर गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, इसे लेकर कहा जाने लगा कि मिसाइल रूस ने गिराया. इसके बाद प्रारंभिक जांच में कुछ और ही बात सामने आई है.
समाचार एजेंसी एपी ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि पोलैंड में गिरने वाली मिसाइल यूक्रेन की थी. एजेंसी ने बताया कि शुरुआती निष्कर्षों से पता चलता है कि पोलैंड में जो मिसाइल गिरी थी, वो यूक्रेन की है. दरअसल, यूक्रेनी सेना ने मिसाइल को रूस के हमले का जवाब देने के लिए दागा था, लेकिन ये गलती से पोलैंड में गिर गई थी.
बाइडन ने भी कहा था-रूसी मिसाइल गिरने की संभावना नहीं
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी कहा था कि पोलैंड में गिरी मिसाइल के रूसी मिसाइल होने की कम संभावना है. जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने इंडोनेशिया के बाली गए बाइडन ने कहा था कि घटना की जांच की जा रही है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस बात की संभावना कम है कि मिसाइल रूसी सैनिकों ने दागी है.
वहीं, रूस ने भी पोलैंड पर हमले से इन्कार किया था. रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि यूक्रेन, पोलैंड की सीमा के पास के ठिकानों पर कोई हमला रूस की तरफ से नहीं किया गया है.