आर सिस्टम्स इंटरनेशनल में ब्लैकस्टोन 35.9 करोड़ डॉलर में अधिकांश हिस्सेदारी खरीदेगी. ब्लैकस्टोन ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने इस आशय के लिए सतिंदर सिंह रेखी समेत आर सिस्टम्स के अन्य प्रवर्तकों के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.
अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन डिजिटल सेवा कंपनी आर सिस्टम्स इंटरनेशनल में 35.9 करोड़ डॉलर (2,904 करोड़ रुपये) में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदेगी. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
ये भी पढ़ें– Pension Loan Scheme: बच्चों की शादी से लेकर इलाज के खर्च तक, बुढ़ापे में हर जरूरत पूरी कर सकती है SBI की ये स्कीम
ब्लैकस्टोन ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने इस आशय के लिए सतिंदर सिंह रेखी समेत आर सिस्टम्स के अन्य प्रवर्तकों के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.
रेखी ने वर्ष 1993 में आर सिस्टम्स की स्थापना की थी. यह डिजिटल सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है. इसके अलावा नोएडा स्थित कंपनी उत्पाद इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता प्राप्त है और प्रौद्योगिकी, मीडिया, दूरसंचार एवं वित्तीय सेवा क्षेत्रों में वैश्विक स्तर पर 250 से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है.
ये भी पढ़ें– अगर खो गया है PAN Card तो न हों परेशान, ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं ई-पैन कार्ड
आर सिस्टम्स के उत्तर अमेरिका, यूरोप, एशिया प्रशांत और भारत में 18 वितरण केंद्रों में 4,400 से अधिक लोग कार्यरत हैं. सितंबर, 2022 तक बीते 12 महीनों में कंपनी की आय सालाना आधार पर 36 प्रतिशत बढ़कर 1,445 करोड़ रुपये रही है.
ये भी पढ़ें– Pension Loan Scheme: बच्चों की शादी से लेकर इलाज के खर्च तक, बुढ़ापे में हर जरूरत पूरी कर सकती है SBI की ये स्कीम
आर सिस्टम्स में रेखी और अन्य प्रवर्तकों की 52 प्रतिशत की हिस्सेदारी है, जिसे ब्लैकस्टोन 245 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदेगी. इसके बाद भी रेखी एक गैर-कार्यकारी सलाहकार की भूमिका में कंपनी का मार्गदर्शन करना जारी रखेंगे.