MP Police Constable Bharti 2022: MPPEB ने पुलिस कॉन्सटेबल की नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती आबकारी विभाग में आबकारी आरक्षक यानी एक्साइज़ कांस्टेबल पदों पर निकाली गई है.
MP Police Constable Bharti 2022: एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का इंतज़ार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बढ़िया ख़बर है. मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड, MPPEB ने पुलिस कॉन्सटेबल की नई भर्ती (MP Police Constable Recruitment 2022) का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती आबकारी विभाग में आबकारी आरक्षक यानी एक्साइज़ कांस्टेबल पदों पर निकाली गई है. जिसके माध्यम से विभाग में कुल 200 पद भरे जाने हैं. इनमें 51 पद नियमित एवं 149 पद बैकलॉग के हैं.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 दिसंबर से शुरू होगी. वहीं उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 24 दिसम्बर तक का समय दिया जाएगा. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे.
पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. जो कि 20 फरवरी 2023 को आयोजित की जा सकती है. 12वीं पास उम्मीदवार पदों के लिए अप्लाई कर सकेंगे. वहीं उम्मीदवार की आयु 18-33 वर्ष होनी चाहिए. इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी.
साथ ही उम्मीदवारों के लिए कुछ शारीरिक योग्यता भी निर्धारित है. जिसके अनुसार पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई न्यूनतम 167.5 सेंटीमीटर एवं महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 152.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए. पुरुष उम्मीदवारों के सीने की चौड़ाई न्यूनतम 81 सेंटीमीटर एवं फुलाकर 86 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
चयनित उम्मीदवारों को 19,500 रुपए से लेकर 62,000 रुपए प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा. इसके अलावा भर्ती संबंधी अन्य जानकारी के लिए इस लिंक
http://peb.mp.gov.in/Rulebooks/RB_2022/Abkari_constable_2022_Rulebook.pdf पर जाकर नोटिफिकेशन देखें.