न्यूजीलैंड दौरे से पहले पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान भी कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ काम कर चुके हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले भारत के कार्यवाहक मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कहा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ऑलराउंडर ‘खिलाड़ियों के कप्तान’ है. भारत के पूर्व बल्लेबाज ने हार्दिक की कप्तानी की तारीफ की. टीम इंडिया पांड्या की अगुवाई में 18 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलनी वाली है.
लक्ष्मण ने वेलिंगटन में होने वाले मैच से पहे कहा, “वो एक शानदार लीडर हैं. हमने देखा है कि उन्होंने आईपीएल में क्या किया है. मैंने आयरलैंड से उनके साथ समय बिताया है. उनकी उपस्थिति और कार्य नैतिकता अनुकरणीय है. वो खिलाड़ियों के कप्तान हैं और उनसे कभी भी संपर्क किया जा सकता है. खिलाड़ी उनमें विश्वास करते हैं. वो आगे बढ़कर नेतृत्व करता है.”
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब लक्ष्मण भारतीय राष्ट्रीय टीम के कोच का पद संभाल रहे हों. साल की शुरुआत में जब हार्दिक आयरलैंड में भारत की कप्तानी कर रहे थे तब भी लक्ष्मण को टीम का कार्यवाहक कोच बनाया गया था.
हालांकि वो परिस्थितियां बेहद अलग थी. फिलहाल भारतीय टीम के सामने विश्व कप में मिली हार के बाद टी20 क्रिकेट को एक नया रंग-रूप देने की चुनौती है. न्यूजीलैंड दौरे पर ये जिम्मा कप्तान हार्दिक और कोच लक्ष्मण पर होगा.
इस पर लक्ष्मण ने कहा, “टी20 क्रिकेट में, हमें स्वतंत्रता और निडरता के साथ खेलने की जरूरत है और हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैदान पर जा सकते हैं और खुद को अभिव्यक्त कर सकते हैं. कप्तान और मैनेजमेंट की ओर से उन्हें दिया गया संदेश ये है कि वो निडर होकर बल्लेबाजी करते हैं लेकिन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर रणनीति बनाएं.”
लक्ष्मण ने स्वीकार किया कि छोटे फॉर्मेट में ऑलराउंडर खिलाड़ियों, बल्लेबाजी करने वाले गेंदबाजों और गेंदबाजी करने वाले बल्लेबाजों की जरूरत है.
उन्होंने कहा, “जितने ज्यादा गेंदबाज बल्लेबाजी कर सकते हैं, वो बल्लेबाजी लाइनअप में गहराई जोड़ते हैं और बल्लेबाजों को बाहर जाने और खुद को अभिव्यक्त करने की स्वतंत्रता देते हैं. ये इस फॉर्मेट की आवश्यकता है और मुझे यकीन है कि ज्यादा टीमें अपनी चयन प्रक्रिया में ऐसे खिलाड़ियों की पहचान करने का प्रयास करेंगी. जो ऑलराउंडर हैं,”
लक्ष्मण ने कहा कि न्यूजीलैंड में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, खासकर गेंदबाजों और फील्डर्स के लिए. उन्होंने कहा, “ये छोटे मैदानों के बारे में नहीं है, बल्कि मैदान के आयामों के बारे में है. वेलिंगटन और ऑकलैंड में, सामान्य क्रिकेट मैदान नहीं हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे अच्छा हिस्सा ये है कि आपको परिस्थितियों और परिस्थितियों के अनुकूल होना पड़ता है. मुझे यकीन है कि टीम विरोधियों की ताकत और कमजोरियों के आधार पर, आपको एक रणनीति बनाने और इसे पूरी तरह से निष्पादित करने की आवश्यकता है.”
फिन एलेन जैसे कीवी खिलाड़ियों के खिलाफ रणनीति बनाने पर, लक्ष्मण ने कहा कि एनालिटिक्स टीम के लिए ना केवल हर खिलाड़ी के खिलाफ रणनीति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, बल्कि उन खिलाड़ियों के लिए भी जिसने टीम बहुत ज्यादा परिचित नहीं हैं.