All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Kotak Mahindra Bank ग्राहकों को झटका! होम, पर्सनल और ऑटो लोन पर बढ़ी ब्‍याज दर, चुकानी होगी ज्‍यादा EMI

kotak_mahindra_bank

रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने के बाद से ही तमाम बैंक अपने कर्ज महंगे कर रहे हैं. सरकारी और निजी क्षेत्र के कई बैंक अभी तक अपनी ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी कर चुके हैं और अब इस कड़ी में प्राइवेट सेक्‍टर का कोटक महिंद्रा बैंक भी शामिल हो गया है. इस बैंक ने अपने एमसीएलआर में 10 आधार अंक की बढ़ोतरी की है.

नई दिल्‍ली. रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद से ही निजी और सरकारी बैंक भी अपनी ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. अब निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने भी अपनी ब्‍याज दरों में वृद्धि की है, जिससे बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों को अब ज्‍यादा ईएमआई चुकानी होगी. बैंक ने बताया है कि नई दरें 16 नवंबर से ही लागू हो चुकी हैं और इसके दायरे में एक साल से लेकर विभिन्‍न अवधि वाले कर्ज आएंगे.

ये भी पढ़ें– Long Term Financial Planning : लॉन्ग टर्म की वित्तीय योजना के लिए क्यों आवश्यक है जीवन बीमा?

कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ ल‍ेंडिंग रेट (MCLR) में 10 आधार अंक यानी 0.10 फीसदी की वृद्धि की गई है. यह बढ़ोतरी एक साल वाले एमसीएलआर में कई है. बैंक के ज्‍यादातर लोन इसी एमसीएलआर से जुड़े होते हैं. इसमें होम, ऑटो और पर्सनल लोन शामिल होते हैं. बैंक ने अब एमसीएलआर को 8.75 फीसदी से बढ़ाकर 8.85 फीसदी कर दिया है. नई दरें 16 नवंबर, 2022 से ही प्रभावी हो चुकी हैं. बैंक अपनी एमसीएलआर की हर महीने समीक्षा     करता है.

अब कितना हो गया एमसीएलआर
बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ओवरनाइट एमसीएलआर से लेकर तीन साल तक की दरों में बदलाव किया गया है. अब रिवाइज रेट 7.80 फीसदी से 9.05 फीसदी तक हो गया है. इससे पहले अक्‍टूबर के मध्‍य में भी बैंक ने अपने एमसीएलआर में बढ़ोतरी की थी. तब यह 7.70 फीसदी से लेकर 8.95 फीसदी की रेंज में पहुंच गया था.

ये भी पढ़ें– DA Hike: महाराष्ट्र सरकार ने कर्मचारियों को दी खुशखबरी! 6 फ़ीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता

एसबीआई ने भी बढ़ाया था एमसीएलआर
कोटक बैंक ने अपनी एमसीएलआर में बढ़ोतरी एसबीआई के ब्‍याज दरें बढ़ाने के बाद किया है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने विभिन्‍न टेन्‍योर के कर्ज पर एमसीएलआर में 15 आधार अंकों की बढ़ोतरी की थी. एसबीआई ने अपने एक साल के टेन्‍योर पर एमसीएलआर को बढ़ाकर 8.05 फीसदी कर दिया है, जो पहले 7.95 फीसदी था. उसकी नई दरें 15 नवंबर से ही प्रभावी हो चुकी हैं.

आरबीआई ने चार बार बढ़ाया रेपो रेट
रिजर्व बैंक ने बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए मई से अब तक रेपो रेट में चार बार बढ़ोतरी की है. आरबीआई ने मई में 50 आधार अंक रेपो रेट बढ़ाया था, जिसके बाद से हर मौद्रिक समीक्षा बैठक में ब्‍याज दरें बढ़ाई जा रही हैं. अब तक कुल 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी रेपो रेट में हो चुकी है. ऐसे में बैंकों ने भी बाहरी बेंचमार्क से जुड़े कर्ज की ब्‍याज दरों को भी इतना ही बढ़ा दिया जबकि एमसीएलआर जैसे आंतरिक बेंचमार्क की ब्‍याज दरों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की जा रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top