All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Today: गिरावट के बीच बाजार से आए 2 पॉजिटिव संकेत, जानिए विस्तार से

Share Market Today: शुक्रवार को शेयर बाजार गिरने के बावजूद डर का मीटर इंडिया विक्स भी शांत हुआ है. इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशक भारतीय इक्विटी में खरीदारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें Freedom Fighters Pension: सरकार ने 10000 से बढ़ाकर 20000 ₹ की पेंशन, खुशखबरी से इन लोगों की हुई बल्‍ले-बल्‍ले

नई दिल्ली. भारत के शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन गिरे. आज, शुक्रवार को, बीएसई सेंसेक्स 87.12 अंकों (0.14 फीसदी) की गिरावट के साथ 61,663.48 पर बंद हुआ है. दूसरा प्रमुख इंडेक्स निफ्टी50 में भी गिरा है. यह 36.20 अंकों अथवा 0.20 फीसदी गिरकर 18,307.70 पर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी में 20.70 अंकों (0.05 फीसदी) की गिरावट आई और यह 42,437.40 पर बंद हुआ है.

निफ्टी के ऑटो, फार्मा और एनर्जी सेक्टर्स ने मार्केट को नीचे खींचने में सबसे अधिक योगदान दिया. आज पीएसयू बैंक्स के स्टॉक्स गिरते बाजार में भी तेजी दिखा रहे थे.

बाजार में गिरावट की मुख्य वजह अमेरिकी फेड के अधिकारियों द्वारा ब्याज दरों को तेजी से बढ़ाने को लेकर दिए गए बयानों को माना जा रहा है. फेड के अधिकारियों ने चीन में बढ़ रहे कोरोना के मामलों और अमेरिकी बॉन्ड मार्केट में लिक्विडिटी तनाव के चलते उन्हें कड़े कदम उठाने पड़ सकते हैं.

क्यों पॉजिटिव नजर आता है बाजार?
हालांकि, भारतीय शेयर बाजार में डर का मीटर इंडिया विक्स (India Vix) काफी नीचे है. आज बाजार के गिरने के बावजूद इसमें 3 फीसदी की गिरावट आई. ऐसे में समझा जाता है कि निवेशकों में भय का माहौल नहीं है.

दूसरी, पॉजिटिव बात ये भी है कि गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय इक्विटी में 6.18 बिलियन रुपये (75.8 मिलियन डॉलर) की खरीदारी की है. FIIs की लगातार खरीदारी बाजार के लिए अच्छा संकेत है.

ये भी पढ़ें- Ration Card: राशन कार्डधारकों की बल्ले-बल्ले, अब फ्री मिलेगा 21 किलो गेहूं और 14 किलो चावल, सरकार ने किया ऐलान!

निफ्टी 50 के टॉप गेनर

कंपनी प्राइस वृद्धि (रुपयों में) वृद्धि (% में)
HCL Tech1,103.1510.600.97
HUL2,483.7023.700.96
Asian Paints3,095.5023.900.78
SBI602.703.650.61
Kotak Mahindra1,959.559.000.46

निफ्टी 50 के टॉप लूजर

कंपनी प्राइस गिरावट (रुपयों में) गिरावट (% में)
M&M1,227.15-32.20-2.56
Bajaj Auto3,632.95-61.20-1.66
IndusInd Bank1,128.65-17.85-1.56
Maruti Suzuki8,848.05-138.40-1.54
Cipla1,102.40-17.10-1.53
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top