Most Expensive Diamond’s: हीरे की चमक और कीमत दोनों नायाब है. हालांकि, भारत में गोल्ड की तुलना में डायमंड्स की ज्यादा मांग नहीं है. लेकिन विदेशों में हीरे की मांग और कीमत बहुत ज्यादा है. जब भी हीरे की बात आती है तो कोहिनूर का जिक्र जरूर होता है क्योंकि ये दुनिया का सबसे महंगा हीरा है. इसके अलावा कई और तरह के डायमंड्स हैं जो काफी महंगे हैं.
कोहिनूर दुनिया का सबसे खूबसूरत और नायाब हीरा है. खास बात है कि इस हीरे की कीमत अभी तय तक नहीं है इसलिए इसे अमूल्य की श्रेणी में रखा जाता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में इसकी कीमत करीब करीब 1 बिलियन डॉलर यानी 8 हजार करोड़ रुपये बताई गई है. कोहिनूर भारत में आंध्र प्रदेश स्थित गोलकुंडा की खान से मिला था
फिलहाल कोहिनूर हीरा ब्रिटेन में है और ब्रिटिश क्राउन में शान का प्रतीक बन गया है. कई सालों से कोहिनूर को भारत में वापस लाने की मांग की जा रही है.
कलिनन हीरा 3106 कैरेट का डायमंड है. इसकी कीमत 400 मिलियन डॉलर है. यानी रुपये में इसकी कीमत लगभग 31 अरब होगी. साइज के लिहाज से यह दुनिया का सबसे बड़ा हीरा भी है.
द होप, 45.52 कैरेट का यह हीरा दुनिया में तीसरा सबसे महंगा डायमंड है. इसकी कीमत 350 मिलियन डॉलर बताई जाती है. इस हीरे को अमेरिका के एक म्यूजिमय में रखा गया है. खास बात है कि यह हीरा भी भारतीय खदान में मिला था.
डी बीयर्स कैंटेनरी, यह हीरा 273.85 कैरेट का है और इसकी कीमत 90 मिलियन डॉलर का है, इसे दुनिया का चौथा सबसे कीमती हीरा कहा जाता है.
पिंक स्टार, यह हीरा साउथ अफ्रीका में मिला था. 59.6 कैरेट का यह हीरा अपने आप में दुर्लभ है. इसकी कीमत 71.2 मिलियन डॉलर है. इसे पहले स्टाइनमेट्ज पिंक के नाम से जाना जाता था. इसके अलावा रीजेंट, ओपेन हाइमर ब्लू हीरा, ब्लू मून ऑफ जोसेफिन, ग्रेफ पिंक और द प्रिंसी भी दुनिया के बेशकीमती हीरों की श्रेणी में आते हैं.