फूड एग्रीगेटर जोमैटो (Zomato) में छंटनी के बारे में जानकारी रखने वाले लोगो ने बताया कि कम से कम 100 कर्मचारियों को नौकरी से हटाया जा चुका है. इनमें प्रोडक्ट, टेक, कैटलॉग और मार्केटिंग जैसे फंक्शंस के कर्मचारी शामिल हैं.
नई दिल्ली. ट्विटर और फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के बाद अब खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी की सुविधा देने वाले प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ने भी छंटनी का रास्ता अख्तियार कर लिया है. मनीकंट्रोल को सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने इस हफ्ते कर्मचारियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया. कंपनी ने खर्च में कमी करने का प्लान बनाया है और जल्द प्रॉफिट में आना चाहती है.
ये भी पढ़ें – सोने के भाव में तेजी पर लगा ब्रेक! क्या मौजूदा कीमत पर खरीदें गोल्ड या करें इंतजार, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
100 कर्मचारियों को नौकरी से हटाया जा चुका है
जोमैटो में छंटनी के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि कम से कम 100 कर्मचारियों को नौकरी से हटाया जा चुका है. इनमें प्रोडक्ट, टेक, कैटलॉग और मार्केटिंग जैसे फंक्शंस के कर्मचारी शामिल हैं. अभी सप्लाई चेन से जुड़े एंप्लॉयीज पर छंटनी का असर नहीं पड़ा है. कंपनी ने अपने 4 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना बनाई है.
कंपनी ने दी यह सफाई
मनीकंट्रोल के सवाल के जवाब में जोमैटो के प्रवक्ता ने कहा, “प्रदर्शन के आधार पर करीब 3 फीसदी एंप्लॉयीज को हटाने की कवायद चलती रहती है. इसमें इससे ज्यााद कुछ भी नहीं है.”
दीपेंद्र गोयल ने दिए थे छंटनी के संकेत
सूत्रों ने बताया कि जोमैटो के सीईओ और फाउंडर दीपेंद्र गोयल ने कुछ दिन पहले एक टाउनहॉल किया था. उन्होंने टाउनहॉल मीटिंग में बताया था कि कंपनी के कई सेक्शन में कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है. ये ऐसे सेक्शन होंगे, जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं है. एक दूसरे सूत्र ने पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा, “ये कर्मचारी जिस रोल में थे, अब उनकी जरूरत नहीं रह गई है. इनमें से ज्यादातर कर्मचारी मिड से लेकर सीनियर रोल में थे.”
ये भी पढ़ें – SBI Home Loan के लिए बिना ब्रांच में जाए कैसे करें अप्लाई? ये डायरेक्ट तरीका आएगा काम
Zomato में लगी इस्तीफों की झड़ी, को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने भी छोड़ा पद
फूड एग्रीगेटर जोमेटो में छंटनी की खबर ऐसे समय में आई है, जब कंपनी के मैनेजमेंट में लगातार इस्तीफे हो रहे हैं. बीते शुक्रवार को ही कंपनी के को-फाउंडर मोहित गुप्ता (Mohit Gupta) ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. हाल के हफ्तों में यह जोमैटो में हुआ यह तीसरा बड़ा इस्तीफा है. जोमैटो के न्यू इनीशिएटिव हेड और पूर्व फूड डिलीवरी राहुल गंजू ने भी इसी हफ्ते कंपनी से इस्तीफा दिया है. इससे पहले कंपनी के इंटरसिटी लीजेंड्स सर्विस के हेड सिद्धार्थ झावर ने कंपनी से इस्तीफा दिया था.