गर्मियों के मौसम की तरह ही सर्दियों के मौसम में भी AC की सर्विसिंग जरूरी है. इसके साथ ही इसकी मेंटेनेंस के लिए कुछ आसान टिप्स भी हैं जिन्हें आप खुद अपना कर अपनी कार के एसी की लाइफ बढ़ा सकते हैं.
नई दिल्ली. ज्यादातर लोग कार का एसी गर्मियों की दस्तक के साथ ही चेक या ठीक करवाते हैं. एसी की सर्विसिंग में गर्मियों के मौसम में ज्यादा होती है. लेकिन एसी का यूज तो सर्दियों में भी हीटर चलाने के लिए किया जाता है. ऐसे में एसी चेकअप और सर्विसिंग का भी एक नियत समय होना चाहिए जैसा कि आपकी कार की सर्विसिंग का होता है. ऐसा करने से आप न केवल परेशान होने से बचेंगे बल्कि एक मोटे खर्च से भी बचेंगे.
इसके साथ ही कुछ और टिप्स को ध्यान में रख हम एसी सर्विस में होने वाले बड़े खर्च को बचा सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे कार के एसी को सर्दियों में भी मेंटेन करें.
हफ्ते में एक बार जरूर चलाएं एसी
सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोग केवल हीटर का ही इस्तेमाल करते हैं. इससे ठंड से तो बच जाते हैं लेकिन धीरे-धीरे एसी में समस्याएं आनी शुरू हो जाती है. दरअसल बहुत दिनों तक एसी का इस्तेमाल नहीं करने की वजह से एसी गैस का फ्लो खत्म हो जाता है और पाइप्स भी जाम होने लगते हैं. यही वजह है कि कुछ ऐसी मैकेनिक ग्राहकों को सर्दियों के मौसम में भी हफ्ते में एक बार लगभग 30 मिनट तक एसी को चलाने की सलाह देते हैं. आप भी ऐसा करने से इस पर होने वाले हजारों रुपये खर्च को बचा सकते हैं..
एसी वेंट्स, कंप्रेसर और कूलिंग सिस्टम को समझें
मौसम के अनुसार जिस तरह से लोगों में बदलाव आता है. इसी प्रकार गाड़ियों में भी कई तरह की बदलाव देखने को मिल जाते है. समय रहते इस पर ध्यान देकर इसमें खराबी आने से पहले बच सकते हैं. एसी को खराब होने से बचाने के लिए एसी वेंट्स, कंप्रेसर और कूलिंग सिस्टम को समझना बहुत जरूरी है. दरअसल कंप्रेसर और एसी वेंट्स की मदद से ही गाड़ी में कूलिंग शुरु होती है. इसे समय-समय पर चेक करते रहें. जरूरत पड़ने पर इसकी सफाई भी करें.
हीटर और एसी में फर्क
वैसे तो एसी और हीटर का फर्क सभी समझते हैं लेकिन ये कार में कैसे काम करता है ये जानना जरूरी है. कार में हीटर का उपयोग करते समय कभी भी एसी का स्विच ऑन न करें. क्योंकि हीटर के यूज के दौरान कॉइल गर्म होती है और उसी से हवा गर्म होकर आती है. वहीं एसी का स्विच ऑन करने से कम्प्रैसर भी पूरी तेजी के साथ ठंडी हवा फेंकने की कोशिश करेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सकेगा और एसी पर लोड आएगा. इससे इसके खराब होने की संभावना बढ़ जाएगी.