जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने की बात करें तो इस मामले में भी ये इलेक्ट्रिक कार कहीं भी पीछे नहीं हटती. ये कार मात्र 1.95 सेकेंड में ही शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है..
इलेक्ट्रिक कारें अभी अपने शुरुआती दौर में हैं और इसी वजह से इनको लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल और शंका रहती है. जैसे कई लोगों को लगता है कि इलेक्ट्रिक कारों का पावर कम होता है और ये ज्यादा ऊंची चढ़ाई नहीं चढ़ पाएंगी,वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इनकी स्पीड की एक लिमिट होती है. कुछ लोगों का यह भी मानना है कि इलेक्ट्रिक कारें, इंटरनल कंबंशन इंजन के मुकाबले पॉवर, परफॉर्मेंस के मामले में कमजोर होती हैं लेकिन हम आपको इलेक्ट्रिक कार के बारे में जो बात बताने जा रहे हैं उससे आप चौंक जाएंगे..
हम बताने जा रहे हैं कि इलेक्ट्रिक कारें स्पीड, लुक्स, पॉवर और परफॉर्मेंस के मामले में सुपरकारों से कम नहीं हैं. हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक सुपरकार के बारे में जो सेकेंडों में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है.
कितनी है रफ्तार
रिमेक नेवेरा नाम की इलेक्ट्रिक कार दुनिया की सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक कार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार निर्माता कंपनी का दावा है कि इसकी अधिकतम स्पीड 412 किलोमीटर प्रति घंटा है. इलेक्ट्रिक होने के बाद भी ये कार 400 किलोमीटर प्रति घंटे से भी तेज स्पीड में चलाई जा सकती है. तो एक बात तो क्लियर हो गई होगी कि इलेक्ट्रिक कार स्पीड के मुकाबले में इंजन वाली कारों से पीछे बिल्कुल भी नहीं हैं.
अगर जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने की बात करें तो इस मामले में भी ये इलेक्ट्रिक कार कहीं भी पीछे नहीं हटती. ये कार मात्र 1.95 सेकेंड में ही शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है. इतने कम समय में जीरो से 100 की स्पीड कई दमदार कारें भी नहीं पकड़ पाती हैं.
कार को इतनी पॉवरफुल बनाने के लिए इसमें दमदार मोटर लगाई गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें एक नहीं बल्कि चार इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं. इन मोटर की मदद से कार 1914 बीएचपी की ताकत जनरेट कर सकती है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को खरीदने वाले लोगों ने अभी तक अधिकतम 352 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाकर देखा है. कार की इन उपलब्धियों को हासिल करने में कार के डिजाइन की मुख्य भूमिका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कार को काफी ज्यादा एयरोडाइनैमिक डिजाइन दिया गया है. जिससे ड्रैग और डाउनफोर्स को तेज स्पीड में अच्छे से बैलेंस दिया गया है.