All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Today: कोरोना के भय और फेड की सख्ती से 500 अंक गिरा सेंसेक्स

share_market

Share Market Today: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी, में गिरावट आई. चीन में कोरोना के बढ़ते प्रकोप और फेड की सख्ती के संकेत बाजार को डराया है.

ये भी पढ़ेंGold Price Today,2022 : सोना स्थिर से कमजोर, चांदी में गिरावट, जानें- आज क्या हैं 22 Kt सोने के रेट?

नई दिल्ली. सप्ताह के पहले दिन ही भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी, में गिरावट आई है. इसके पीछे मुख्य वजह है अमेरिकी फेड द्वारा आने वाले दिनों में ज्यादा सख्ती के संकेत और चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन लगना.

आज, सोमवार को, बीएसई सेंसेक्स 518.64 अंकों (0.84 फीसदी) की गिरावट के साथ 61,144.84 पर बंद हुआ है. दूसरा प्रमुख इंडेक्स निफ्टी50 में भी गिरा है. यह 147.70 अंकों अथवा 0.81 फीसदी गिरकर 18,160.00 पर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी में 90.85 अंकों (0.21 फीसदी) की गिरावट आई और यह 42,346.60 पर बंद हुआ है.

IT सेक्टर में ज्यादा गिरावट, PSU बैंक उछले
निफ्टी के आईटी सेक्टर में आज 1.50 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. पीएसयू बैंक्स में आज भी तेजी बरकरार रही. यह सेक्टर 1.40 फीसदी से अधिक उछला. मिड-कैप और स्माल-कैप में आज हल्की गिरावट दिखी है.

मेहता इक्विटी के रिसर्च एनालिस्ट और वाइस प्रेजिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे का कहना है कि बाजारों में देखी जा रही गिरावट फेड द्वारा संभावित सख्ती को लेकर दिए गए बयानों के चलते हो सकती है. फेड ने कहा है कि जब तक अमेरिका में मुद्रास्फीति में स्पष्ट गिरावट नहीं देखी जाती, तब तक दरों में कमी नहीं आएगी.

निफ्टी 50 के टॉप गेनर

कंपनी प्राइस बढ़ोतरी (₹ में)बढ़ोतरी (% में)
BPCL310.506.402.10
Bharti Airtel851.7014.401.72
Axis Bank869.3010.101.18
IndusInd Bank1,141.2512.601.12
HUL2,502.1018.400.74

ये भी पढ़ें- PhonePe, Gpay जैसे ऐप्स के ट्रांजैक्शन पर लगेगी लिमिट! RBI के साथ चर्चा कर रहा है एनपीसीआई

निफ्टी 50 के टॉप लूजर

कंपनी प्राइसगिरावट (₹ में) गिरावट (% में)
ONGC135.45-6.30-4.44
Adani Ports871.60-17.30-1.95
Hindalco430.55-8.05-1.84
HDFC2,618.90-48.15-1.81
Reliance2,550.90-46.75-1.80
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top