All for Joomla All for Webmasters
वायरल

Video : जिराफ ने बच्चे को कराई मुफ्त में ‘हवाई राइड’, अटक गई माता-पिता की जान

Giraffe Held Kid in Air : माता-पिता के साथ चिड़ियाघर पहुंचा बच्चा जैसे ही जिराफ को कुछ खिलाने के लिए आगे बढ़ता है, उसके साथ जिराफ जो करता है, वो वाकई दंग कर देने वाला है. बच्चे के माता-पिता की तो जान ही ज़रा देर के लिए अटक गई.

Viral Video of Giraffe and Kid : सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में जंगली जानवरों से जुड़े वीडियो सभी को खूब पसंद आते हैं. न सिर्फ इन्हें खुद भी लोग देखते हैं बल्कि अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इसे जमकर शेयर भी करते हैं. कुछ वीडियो जंगली जीवों के संघर्ष से जुड़े हुए होते हैं, जबकि कुछ में हम इंसान और जानवर के बीच का रिश्ता देखते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त सुर्खियां बटोर रहा है.

हमारी ज़िंदगी में कई दिन ऐसे भी होते हैं, जब हम करना अच्छा चाहते हैं लेकिन हो बुरा जाता है. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखने को मिला जहां एक बच्चा जंगली जानवरों को कुछ खिलाने की कोशिश करता है, लेकिन इसी बीच एक जिराफ का मूड पता नहीं कैसे बदलता है और वो बच्चे को ही मुसीबत में डाल देता है. पास में खड़े बच्चे के मम्मी-पापा डर जाते हैं.

जिराफ ने बच्चे को हवा में उठाया
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिराफ को खाने के लिए दी गई टहनी देता है, जिराफ यहां बच्चे की दी हुई टहनी के सहारे उसे भी ऊपर की तरफ खींच लेता है. जिराफ का सिर ऊपर होते वक्त बच्चा जब हवा में उठ जाता है तो उसके माता-पिता की नजर उस पर पड़ती है और वे तुरंत एक्शन में आ जाते हैं. वे बच्चे की दोनों टांगें पकड़कर उसे नीचे खींचते हैं. ये नजारा वहां मौजूद पेरेंट्स भी देखते हैं और डर जाते हैं. इस वीडियो में तो बच्चा किसी तरह किसी भी अनहोनी से बच जाता है लेकिन एक बार साफ हो जाती है कि जंगली जानवरों से बचकर रहने में ही भलाई है.

वायरल हुआ वीडियो
इस डरावने वीडियो को ट्विटर पर @_B___S नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 2.1  मिलियन यानि 21 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 61 हज़ार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वीडियो को देखकर लोगों ने कमेंट के ज़रिये अपनी प्रतिक्रिया दी है. वीडियो को देखने के बाद कई लोगों को बच्चे के पेरेंट्स को लापरवाह कहा तो कुछ लोगों ने ये बात मानी कि जंगली जानवरों से उचित दूरी ज़रूरी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top