All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

मस्‍क ने टाला Twitter पर ब्‍लू टिक के लिए पैसे वसूलने का प्‍लान, कंपनियों के लिए अलग हो सकता है टिक मार्क का रंग

Twitter

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर का इस्‍तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए राहत भरी खबर है. मस्‍क ने फिलहाल ब्‍लू टिक सब्‍सक्रिप्‍शन सेवा को होल्‍ड पर डाल दिया है. उन्‍होंने ट्वीट कर बताया है कि इस सेवा को जल्‍द शुरू किया जाएगा, लेकिन अभी फेक अकाउंट पर रोक लगाने के लिए कुछ बदलाव किए जा रहे हैं.मस्‍क ने टाला Twitter पर ब्‍लू टिक के लिए पैसे वसूलने का प्‍लान, कंपनियों के लिए अलग हो सकता है टिक मार्क का रंग

नई दिल्‍ली. सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) का इस्‍तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. अभी तक ट्विटर पर ब्‍लू टिक के लिए 8 डॉलर वसूलने पर अड़े एलन मस्‍क ने फिलहाल अपनी यह प्‍लानिंग टाल दी है. मस्‍क ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि फिलहाल ब्‍लू टिक के लिए सब्‍सक्रिप्‍शन सर्विस को होल्‍ड पर डाला जा रहा है और इसे रीलांच किया जाएगा. पहले इसे नवंबर के आखिर तक लांच किए जाने की तैयारी थी, लेकिन इसमें कुछ और बदलाव किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  UPI 123Pay: बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट, जानें आसान प्रोसेस

मस्‍क ने ट्वीट कर बताया कि यूजर्स के अकाउंट को सत्‍यापित करने वाली ब्‍लू टिक का सब्‍सक्रिप्‍शन रीलांच करने का प्‍लान फिलहाल टाला जा रहा है. हम फेक अकाउंट या स्‍पैम पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए कुछ और तैयारियां कर रहे हैं. यही कारण है कि तय समय के भीतर ब्‍लू टिक सब्‍सक्रिप्‍शन को लांच करने में देरी हो रही है. इससे पहले मस्‍क ने कहा था कि जिन यूजर्स को ब्‍लू टिक ऑथेंटिकेशन लेना है, उन्‍हें इसके लिए 8 डॉलर प्रति महीने का सब्‍सक्रिप्‍शन लेना होगा. उनके इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई थी, लेकिन मस्‍क अपने फैसले पर अड़े रहे.

दो कलर में आ सकता है टिक मार्क
मस्‍क ने संकेत दिया है कि ऑथेंटिकेशन सब्‍सक्रिप्‍शन की रीलांचिंग के बाद टिक मार्क को भी दो कलर में लाया जाएगा. इसके तहत व्‍यक्तिगत खातों के लिए टिक मार्क का कलर तो नीला ही रहेगा, लेकिन ऑर्गेनाइजेशंस यानी कंपनियों अथवा संगठनों के लिए अलग कलर में टिक मार्क हो सकता है. यानी अब सभी यूजर्स का टिक मार्क एक ही कलर का नहीं रहेगा.

ये भी पढ़ें-  Post Office RD vs SIP: ₹1,000 मंथली निवेश पर 5 साल बाद कहां होगा बंपर फायदा, देखें कैलकुलेशन

कब है लांच की प्‍लानिंग
ट्विटर ने फिलहाल ब्‍लू टिक के लिए 8 डॉलर का सब्‍सक्रिप्‍शन शुल्‍क वसूलने का प्‍लान टाल दिया है. मस्‍क ने बताया कि फेक अकाउंट की बढ़ती संख्‍या पर रोक लगाने के लिए तकनीकी तौर पर कुछ और बदलाव किए जा रहे हैं. उसके बाद 29 नवंबर के बाद ही इस सेवा को दोबारा शुरू किया जाएगा. अभी तक ब्‍लू टिक मार्क सिर्फ पॉलिटिशियन, सेलिब्रिटी, जर्नलिस्‍ट व अन्‍य पब्लिक फिगर वाली हस्तियों को ही दिया जाता था. हालांकि, अब मस्‍क ने पैसे कमाने के लिए इस सुविधा को सभी यूजर्स तक पहुंचाने की बात कही है.

क्‍यों शुल्‍क वसूलने पर अड़े हैं मस्‍क
एलन मस्‍क ने ट्विवटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर की भारी-भरकम राशि चुकाई थी. इसके लिए मस्‍क को मोटा कर्ज भी लेना पड़ा और यही कारण है कि अब वे हर तरह से पैसे निकालने का जुगाड़ कर रहे हैं. इसके लिए मस्‍क ने ब्‍लू टिक पर 8 डॉलर का मोटा शुल्‍क वसूलने की बात कही थी. यह सुविधा नवंबर की शुरुआत में ही लांच होने वाली थी, लेकिन सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट की बढ़ती संख्‍या की वजह से मस्‍क ने अपना यह प्‍लान फिलहाल टाल दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top