रफ-एंड-टफ स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Oukitel ने अपने नए रग्ड स्मार्टफोन के तौर पर Oukitel WP21 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी फोन में 9800mAh की बड़ी बैटरी और दमदार कैमरा-डिस्प्ले ऑफर कर रही है. फोटोग्राफी के लिए रग्ड हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
कुछ लोगों को रफ-एंड-टफ स्मार्टफोन चलाना पसंद होता है. वे एक ऐसा फोन इस्तेमाल करते हैं, जो मार खाए लेकिन फिर भी ऐसे चलता रहे जैसे कुछ हुआ ही न हो. ऐसे यूजर्स के लिए Oukitel ने Oukitel WP21 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Oukitel WP21 एक दमदार स्मार्टफोन है जो शानदार स्पेसिफिकेशंस से लैस है. इसमें 9,800 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. Oukitel का लैटेस्ट हैंडसेट ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है.
Oukitel WP21 में कंपनी 120hz का AMOLED पैनल और MediaTek Helio G99 चिपसेट ऑफर कर रही है. इस फोन को किसी भी कंडीशन में बेझिझक यूज किया जा सकता है. कंपनी ने इस फोन को 280 डॉलर (लगभग 22,800 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है.
Oukitel WP21 में FHD+ रेजोलूशन के साथ 6.78-इंच का डिस्प्ले मिलता है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. वहीं, हैंडसेट के पीछे एक दूसरा डिस्प्ले दिया गया है, जो नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल और कैमरा व्यूफाइंडर के रूप में काम कर सकता है. आप इसे अलग-अलग वॉच फेस का उपयोग करके घड़ी में भी बदल सकते हैं.
फोटोग्राफी के लिए रग्ड हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64MP Sony IMX 686 प्राइमरी सेंसर, 20MP नाइट विजन कैमरा और 2MP मैक्रो यूनिट है. Oukitel WP21 IP68 फोन वाटर रेजिस्टेंस और IP69K डस्ट रेजिस्टेंस के साथ आता है. इसे किसी भी कंडीशम में उपयोग किया जा सकता है.
हुड के तहत स्मार्टफोन Helio G99 चिपसेट द्वारा संचालित होता है. इसमें 9,800 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा किया गया है कि यह बैटरी 1,150 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 12 घंटे तक लगातार वीडियो प्लेबैक देती है. डिवाइस 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
नया फोन यह NFC, GNSS पोजिशनिंग और ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है. सॉफ्टवेयर की बात करें, तो यह Android 12 OS चलता है. नया Oukitel WP21 को कंपनी ने 280 डॉलर की शुरुआती कीमत पर पेश किया है और यह 24 नवंबर से अलीएक्सप्रेस के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.