All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

क्यों चर्चा में रहता है JEE Main, कैसे होता है एग्जाम, इसे पास करने वाले कहां लेते हैं दाखिला

IIT JEE Main 2023 exam:

JEE Main 2023: जेईई मेन परीक्षा का पूरा नाम Joint Entrance Examination (JEE) Main है. जेईई मेन के बाद जेईई एडवांस परीक्षा भी होती है, ये देश के बड़े एंट्रेंस एग्जाम्स में शुमार है. इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने वाले जेईई मेन देते हैं. ये कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. पास करने वालो को एनआईटी में दाखिला मिलता हैं. आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई मेन के बाद जेईई एडवांस परीक्षा भी पास करनी होती है. जेईई मेन (JEE Mains) परीक्षा में सफल होने वाले टॉप 2.50 लाख कैंडिडेट्स जेईई एडवांस्ड परीक्षा (JEE Advanced Exam) देते हैं. दोनों परीक्षाओं में पास होने वाले कैंडिडेट्स को आईआईटी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन (IIT Admission) में दाखिला मिलता है.

कैसे होता है एग्जाम
जेईई मेन में दो पेपर होते हैं, Paper 1 और Paper 2. पेपर 1 (B.E/B/Tech) के लिए 3 घंटे का मय मिलता है. PwD कैंडिडटे्स के लिए चार घंटे का वक्त मिलता है. जेईई मेन देने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है. लेकिन इसे कितनी बाक दे सकते हैं, इसके लिए सीमित मौका है. उम्मीदवार लगातार तीन सालों तक जेईई मेन के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

-B.E/B. Tech, B.Arch and B.Plan- 3 घंटे.
-B.E/B. Tech क्वेश्चन पेपर- 30 नंबर का पेपर 90 MCQ.
-B.Arch क्वेश्चन पेपर- 400 नंबर के 82 साल.
-B.Plan क्वेश्चन पेपर- 400 नंबर के 105.

-MCQ सवाल 4 नंबर का होगा. गलत आंसर के लिए -1 नंबर.
-numerical value का सवाल 4 नंबर का होगा. सवाल 4 नंबर का होगा.

जेईई मेन पास करने पर- NIT, IIIT में दाखिला मिलेगा.
जेईई मेन और एडवांस पास करने पर- IIT में दाखिला मिलेगा.

जो उम्मीदवार एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी तकनीकी संस्थानों (जीएफटीआई) में बीटेक में दाखिला चाहते हैं, वे जेईई मेन परीक्षा में शामिल होते हैं. केवल वे उम्मीदवार जो जेईई मेन 2023 परीक्षा पास करेंगे, वे काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के एलिजिबल होंगे.

किस सब्जेक्ट में दाखिले के लिए क्या क्वालीफाई करना जरूरी
-12वीं पास या बोर्ड परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले जेईई मेन 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
-B.E/B,Tech में उपस्थित होने वालो को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स या (केमिस्ट्री, बायोटेक्वोलॉजी, टेक्निकल वोकेशनल सब्जेक्टस्) के एग्जाम में क्वलीफाई करना होगा.
– B.Arch में उपस्थित होने वालो को Mathematics, Physics और Chemistry के एग्जाम में क्वलीफाई करना होगा.
– B.Planमें उपस्थित होने वालो को Mathematics के एग्जाम में क्वलीफाई करना होगा.

साल 2023 के लिए होने वाली इस परीक्षा का नोटिफिकेशन नवंबर महीने में ही जारी होने की उम्मीद है. जो कि jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा.

जेईई एडवांस्ड 2023 का नया सिलेबस
-मैथ्स में स्टैटिस्टिक्स को ऐड और ट्राएंगल सॉल्यूशन को हटाया है.
-फिजिक्स के सिलेबस से सेमीकंडक्टर्स और कम्युनिकेशन चैप्टर्स को हटाकर फोर्स्ड एंड डैंप्ड ऑस्किलेशन (Forced & Damped Oscillation), ईएम वेव्स और पोलराइजेशन को जोड़ा गया है.

पिछले साल कब हुआ एग्जाम
एनटीए ने जेईई मेन 2022 का आयोजन 2 सेशन में किया था. सेशन-1 का आयोजन 20 जून से 29 जून 2022 तक और सेशन-2 का आयोजन 21 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक किया गया था.

साल 2023 परीक्षा का अपडेट
जेईई परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट में जेईई मेन परीक्षा जनवरी और अप्रैल 2023 में होने का दावा है. एनटीए जेईई मेन 2023 परीक्षा का आयोजन दो सेशन में करेगा. जेईई मेन का पहला सेशन जनवरी 2023 में, दूसरा सेशन अप्रैल में हो सकता है. जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन नवंबर के आखिर या दिसंबर की शुरुआत में शुरू हो सकता है. जेईई मेन 2023 परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर शेड्यूल को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. स्टूडेंट्स चाहते हैं कि जेईई मेन परीक्षा अप्रैल 2023 में हो.

रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्यूमेंट्स
पासपोर्ट साइज फोटो
सिग्नेचर की स्कैन कॉपी
रिजर्व्ड कैटेगरी के हैं तो सर्टिफिकेट
जेईई मेन रजिस्ट्रेशन फीस 2023 जमा करने की कॉपी
वैलिड फोटो आईडी, आधार, राशन कार्ड या बैंक पासबुक की स्कैन्ड कॉपी

जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
सबसे पहले जेईई मेंस की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रजिस्टर करें.
इसके बाद नाम, मार्क्स, माता-पिता के नाम जैसी बेसिक डिटेल्स भरें.
जेईई मेन 2023 लॉग-इन आईडी क्रिएट करें.
फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
वेबसाइट पर मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
एप्लीकेशन फीस जमा करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top