टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 1-0 से शिकस्त दे दी है. वहीं, अब भारतीय टीम मेजबानों के खिलाफ 25 नवंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी. सूर्यकुमार यादव ने आगामी सीरीज को लेकर अपने विचार साझा किए हैं.
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच टी20 सीरीज समाप्त हो चुकी है. टीम इंडिया ने कीवी टीम को 1-0 से शिकस्त दी है. 22 नवंबर को हुए सीरीज के आखिरी मैच में बारिश का बड़ा रोल रहा. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) एंड कंपनी के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा. टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ईशान किशन और ऋषभ पंत सस्ते में पवेलियन लौट गए.
आखिरी मैच बारिश के कारण डीएलएस मैथड से टाई हो गया. भारतीय टीम अब 25 नवंबर को वनडे सीरीज में कीवी टीम का सामना करेगी. इस मैच से पहले टीम के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के बारे में भी बात की है. स्काई ने मेजबान टीम के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में तूफान शतक लगाया था. वहीं, स्टार खिलाड़ी अब वनडे की तैयारी कर रहे हैं. स्काई ने 2022 में विरोधी टीमों की जमकर धुलाई की है. टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी उन्होने अपने अतरंगी शॉट्स से सभी को प्रभावित किया था.
मैं सिर्फ अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं- सूर्यकुमार यादव
सूर्या ने अपने प्रदर्शन को लेकर कहा, ‘मौसम हमारे हाथ में नहीं होता है. इससे अक्सर टीम दबाव में रहती हैं. लेकिन यदि मैच में दबाव न हो तो कोई मजा नहीं है. मैं सिर्फ अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं और कोई बोझ नहीं उठा रहा हूं. वनडे में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन इरादा वहीं होगा. ये चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं हैं हम सिर्फ खुद के प्रदर्शन को अभिव्यक्त कर सकते हैं.’
सूर्या रहे प्लेयर ऑफ द सीरीज
स्काई ने मेजबान टीम के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में एक अविश्वसनीय पारी खेली. उन्होंने अपना शतक पूरा करने के लिए महज 51 गेंद खर्च की. उनकी 111 रनों की पारी में 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे. वहीं, दूसरे मैच में सूर्या एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बना सके. दो मैचों में 124 रनों की वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ से नवाजा गया है.