भारतीय टीम को पहले वनडे मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया की ओर से श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन 80 रनों की पारी खेली. मैच के बाद कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि अगले मैच में भारतीय टीम नई रणनीति के साथ कमबैक करेगी.
नई दिल्ली: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. 307 रनों का लक्ष्य देने के बावजूद भारतीय गेंदबाजी कारगर साबित नहीं हो सकी. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और टॉम लैथम (Tom Latham) ने बेहतरीन पारी खेलकर कीवी टीम को शानदार जीत दिलाई. टीम इंडिया की ओर से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सबसे अधिक 80 रनों की पारी खेली. मैच के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम अगले मुकाबले में शानदार कमबैक करेंगे.
श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘हम जिस स्थिति में थे वहां से 307 रन का स्कोर अच्छा था. कुछ चीजें आज हमारे पक्ष में नहीं रही. हालांकि, यह हमारे लिए एक सीख थी. भारत से यहां आकर खेलना आसान नहीं होता. हर जगह विकेट अलग अलग होती है. आपको मानसिक रूप से मजबूत होना होगा. हम अगले मैच में नई रणनीति के साथ कमबैक करेंगे.’
उन्होंने आगे कहा, ‘लैथम और विलियमसन ने आज शानदार बल्लेबाजी की. वे जानते थे कि किस गेंदबाज को कब निशाना बनाना है. अगर मुकाबले में हमें एक और विकेट मिल जाता तो हम मजबूत होते और स्थिति अलग हो सकती थी.’
पहले वनडे मुकाबले में भारतीय गेंदबाज मात्र 3 विकेट ही चटका सके. जिसमें 2 विकेट अकेले वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर रहे उमरान मलिक ने लिए. वही शार्दुल ठाकुर को फिन एलेन के रूप में एक विकेट प्राप्त हुआ. हालांकि, शार्दुल ठाकुर के 40वें ओवर में लैथम ने पच्चीस रन जड़े थे. जिसने पूरा मैच पलट दिया. वहीं अर्शदीप सिंह ने भी वनडे टीम में डेब्यू किया, लेकिन वह इस मुकाबले में एक भी सफलता प्राप्त नहीं कर सके.!