यस बैंक ने अपने ग्राहकों को बताया कि बैंक की ऑनलाइन सुविधाओं जैसे यस मोबाइल, यस ऑनलाइन, यस रोबोट आदि का इस्तेमाल कर आप अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं. आप अपनी सुविधा के मुताबिक SMS सर्विस कस्टमाइज कर सकते हैं. इसके अलावा आप SMS सर्विस के लिए रजिस्टर और बदलाव भी कर सकते हैं.
नई दिल्ली. अगर आप यस बैंक (Yes Bank) के ग्राहक हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी है. दरअसल, बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक मैसेज जारी किया है. ये मैसेज SMS बैलेंस अलर्ट सुविधा को लेकर है. इस मैसेज के माध्यम से बैंक ने बताया कि वह SMS के माध्यम से दी जाने वाली बैलेंस अलर्ट सर्विस को बंद कर रहा है. अब तक यापको आपको किसी पैकेज के तहत बैलेंस अलर्ट की SMS सर्विस मिल रही है तो वह भी 1 दिसंबर से बंद हो जाएगी. लेकिन अगर आपके सब्सिक्रिशन का समय अभी बचा है तो तब तक के लिए आपको यह SMS सर्विस मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Gold-Silver Price: वेडिंग सीजन में वाराणसी में चढ़ा सोना और चांदी का भाव, जानें आज की कीमत
वहीं यस बैंक ने अपने ग्राहकों को बताया कि बैंक की ऑनलाइन सुविधाओं जैसे यस मोबाइल, यस ऑनलाइन, यस रोबोट आदि का इस्तेमाल कर आप अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं. आप अपनी सुविधा के मुताबिक SMS सर्विस कस्टमाइज कर सकते हैं. इसके अलावा आप SMS सर्विस के लिए रजिस्टर और बदलाव भी कर सकते हैं.
जानिए कैसे करें इस सर्विस के लिए रजिस्टर
आप कुछ आसान स्टेप्स का इस्तेमाल कर खुद को इस सर्विस के लिए रिजिस्टर कर सकते हैं और इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. सबसे पहले आप यानी यस बैंक ग्राहक अपने आईडी और पासवर्ड के साथ ऑनलाइन लॉग इन करें. इसके बाद पेज के कोने पर Menu पर क्लिक करें. फिर, Profile Manage पर Alert पर क्लिक करें. उस खाते का चुनाव करें जिसे मोडिफाई, रजिस्टर या डी- रजिस्टर करना चाहते हैं. फिर, अलर्ट के टाइप का चुनाव करें. एक बार अलर्ट चुनने के बाद सेव कर दें. इन आसान स्टेप्स के माध्यम से आप इस सर्विस फायदा उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को खुश करेगी यह खबर, सैलरी में सीधे होगा 49420 रुपये का इजाफा!
येस बैंक के बारे में
येस बैंक की स्थापना 2004 में राणा कपूर और अशोक कपूर ने की थी. यह मुख्य रूप से कॉरपोरेट बैंक के रूप में, खुदरा बैंकिंग के साथ और सहायक प्रबंधन के रूप में Asset Management के रूप में कार्य करता है. हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार को इसका नया सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.
बैंक के को-फाउंडर को मिली जमानत
वहीं आपको बता दें कि निजी सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) के को-फाउंडर राणा कपूर (Rana Kapoor) को आज 25 नवंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें 466.51 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जमानत दी है. यह केस केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने राणा कपूर पर दायर किया था. बता दें राणा कपूर को केंद्रीय जांच एजेंसी मार्च 2020 में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया था.