PF Account Balance Check: अगर आप भी एक पीएफ खाताधारक हैं तो आसान तरीकों से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं. आप मिस्ड कॉल से लेकर sms से भी जानकारी ले सकते हैं.
PF Account Balance Check: अगर आप प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं तो हर महीने आपकी सैलरी से कुछ पैसे ईपीएफ खाते (EPF Account Balance) में जमा किया जाता है. इसके साथ ही उतना ही कंट्रीब्यूशन आपकी कंपनी की ओर से दिया जाता है. इस खाते में सरकार की तरफ से सालाना ब्याज भी दिया जाता है. ईपीएफ खाता सरकारी संस्था कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तहत खोला जाता है, जिसे पीएफ अकाउंट भी कहते हैं. अगर आप भी एक पीएफ खाताधारक हैं सो आसान तरीकों से आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सिर्फ 3 दिन बाकी, जल्दी करें वरना रूक जाएगी पेंशन! घर बैठे पेंशनभोगी ऐसे जमा करें ‘जीवन प्रमाण पत्र’, बैंक या ट्रेजरी जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
ऐसे चेक करें EPF Account Balance
- EPFO की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके साथ ही सर्विस टैब पर क्लिक करें.
- अब ‘फॉर इम्पलॉई‘ वाले सेक्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद ‘मेंबर पासबुक‘ पर क्लिक कर UAN और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.
- अब आपके सामने आपका अकाउंट बैलेंस दिख जाएगा.
SMS से कैसे चेक कर सकते हैं बैलेंस
आप अपने फोन से भी आसान तरीकों से बैलेंस चेक कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अपनी UAN ईपीएफओ के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है. पीएफ खाते का बैलेंस SMS के जरिए चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 773829899 नंबर पर ‘EPFOHO UAN ENG’ फॉर्मेट लिखकर भेजना होगा. यह सर्विस हिंदी, पंजाबी और अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध है.
मिस्ड कॉल से भी कर सकते हैं बैलेंस
आप PF Account के बैलेंस की जांच 011-22901406 टोल फ्री नंबर पर UAN रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देकर कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर UAN से रजिस्टर्ड हो.
उमंग ऐप से बैलेंस की जांच
इसके अलावा आप उमंग ऐप के माध्यम से भी बैलेंस की जांच कर सकते हैं. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करना होगा और फिर UAN और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा. एक बार लॉग इन होने के बाद आप पासबुक चेक करके बैलेंस जान सकते हैं. इसके साथ ही कई सरकारी सुविधाओं का भी लाभ उठाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: AADHAR UPDATE: आधार कार्ड का सत्यापन करना जरूरी, जालसाजी पर लगेगी रोक,जानें कैसे करें वेरिफाई?
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट . https://unifiedportal mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं
- यहां आपको UAN को एक्टिवेट करना होगा.
- आप यूनिवर्सल अकाउंट नंबर पर क्लिक करें.
- आपको स्क्रीन पर नया पेज दिखेगा. जहां UAN, आधार, पैन और अन्य विवरण दर्ज करना होगा.
- गेट ऑथराइजेशन पिन पर क्लिक करें. यहां आपको स्क्रीन पर नया पेज दिखेगा. जिसमें डीटेल्स को वेरिफाई करने के लिए कहा जाएगा, फिर आपके मोबाइल पर SMS के जरिए OTP भेजा जाएगा.
- आपको OTP दर्ज करना होगा और वैलिडेट OTP एंड एक्टिवेट UAN पर क्लिक करना होगा.
- UAN एक्टिवेट हो जाने के बाद SMS के जरिए आपको पासवर्ड मिल जाएगा. अब यहां अकाउंट को लॉग इन करने के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल करें और आप पासवर्ड बदल भी सकते हैं.
- इसके बाद आप अपनी पासबुक, रजिस्ट्रेशन के 6 घंटे बाद देख सकेंगे.
EPF स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले वेबसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp पर जाएं.
- यहां UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल कर लॉग इन पर क्लिक करें.
- लॉग इन करने के बाद पासबुक को देखने के लिए मेंबर आईडी का सेलेक्ट करें.
- यहां आपको पासबुक PDF फॉर्मेट में मिल जाएगी, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
- अगर आप अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं तो यहां से पासवर्ड को रीसेट कर सकते हैं. इसके लिए आप EPFO के मेंबर पोर्टल पर जा सकते हैं. https://unifiedportal mem.epfindia.gov.in/memberinterface/)