Parvat Yog: बेहद धनवान और मशहूर लोगों के हाथ में कुछ खास योग बनते हैं. पर्वत योग भी एक ऐसा ही शुभ योग है जो जातक को खूब धनवान बनाता है और शोहरत दिलाता है.
Parvat Yog and its Benefits: कुंडली के शुभ-अशुभ योगों की तरह हस्तरेखा शास्त्र में भी कई तरह के शुभ-अशुभ योगों के बारे में बताया गया है. व्यक्ति के हाथ की रेखाएं, पर्वत, चिह्न, निशान, आकृतियां भी कई तरह के शुभ-अशुभ योग बनाते हैं, जिनका अच्छा-बुरा असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग कम मेहनत और संघर्ष करके भी जीवन में काफी कुछ हासिल कर लेते हैं, वहीं कुछ लोग कड़ी मेहनत के बाद भी पीछे रह जाते हैं. आज हम हाथ के एक ऐसे ही शुभ योग ‘पर्वत योग’ के बारे में जानते हैं, जो व्यक्ति को बेहद सौभाग्यशाली बनाता है और उसे आसानी से बेशुमार दौलत-शोहरत दिलाता है.
हाथ में ऐसे बनता है पर्वत योग
हस्तरेखा शास्त्र में पर्वत योग को बेहद शुभ माना गया है और यह योग बहुत कम लोगों के हाथ में ही बनता है. जब व्यक्ति की हथेली में भाग्य रेखा मणिबन्ध से शुरू होकर शनि पर्वत तक जाए और वहां उसके पहुंचने के स्थान पर मछली की आकृति या चिह्न बने तो इसे पर्वत योग कहा जाता है. यहां यह बात ध्यान रखनी होती है कि भाग्य रेखा गहरी और स्पष्ट हो. यदि भाग्य रेखा कटी- फटी हो तो इसका पूरा फल नहीं मिलता है.
पर्वत योग दिलाता है अपार दौलत-शोहरत
जिस जातक के हाथ में पर्वत योग बने, वह बेहद भाग्यशाली होता है. वह आसानी से कम समय में ही अपार धन-संपत्ति का मालिक बन जाता है. उसे खूब ख्याति मिलती है. हर कम में सफलता मिलती है. वह अपने ज्ञान और बुद्धिमत्ता के कारण खूब सम्मान पाता है. ऐसे जातक आमतौर पर शिक्षा के जगत में खूब नाम कमाते हैं. इन लोगों में उदारता की भावना बहुत होती है और वे लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करने की कोशिश करते हैं. इसके अलावा ये जातक सरकारी क्षेत्र से जुड़कर भी नाम-पैसा कमाते हैं. इनका जीवन खूब सुख-सुविधाओं के बीच बीतता है.